Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी अफगानिस्तान में एक अफगान मिलिट्री हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

    पश्चिमी अफगानिस्तान के घोर प्रांत में बुधवार को एक अफगान सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी तालिबान रक्षा मंत्रालय ने दी। एक बयान के अनुसार एमआई-17 की दुर्घटना तकनीकी समस्या के कारण हुई। चालक दल ने आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश की लेकिन हेलीकॉप्टर एक दीवार से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 15 May 2024 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    पश्चिमी अफगानिस्तान में एक अफगान मिलिट्री हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    एपी, इस्लामाबाद। पश्चिमी अफगानिस्तान के घोर प्रांत में बुधवार को एक अफगान सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी तालिबान रक्षा मंत्रालय ने दी।

    एक बयान के अनुसार, एमआई-17 की दुर्घटना तकनीकी समस्या के कारण हुई।

    मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, घोर की प्रांतीय राजधानी फिरोज कोह शहर के पास नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन के नदी में गिरने के बाद हेलीकॉप्टर बचाव अभियान पर था। बयान के मुताबिक, दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा गया है कि चालक दल ने आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश की लेकिन हेलीकॉप्टर एक दीवार से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    बयान में दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान नहीं की गई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।

    एक्स पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नदी के किनारे दुर्घटनास्थल को देखा जा सकता है, जहां दर्जनों लोग जीवित बचे लोगों की मदद करने के लिए एकत्र हुए थे।

    यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

    यह भी पढ़ें- रामचरितमानस, पंचतंत्र, सहृदयलोक-लोकन बने यूनेस्को 'मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक' रजिस्टर का हिस्सा, 10वीं आम बैठक में लिया गया फैसला