Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं यहां किसी की जगह लेने नहीं आई', अल्बानिया के AI मंत्री ने संसद में दिया पहला भाषण

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:48 PM (IST)

    अल्बानिया में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिनिस्टर को पेश किया गया जिसका नाम डिएला है। प्रधानमंत्री एडी रामा ने इस रोबोट को पारदर्शिता और नवाचार के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया। डिएला को माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर विकसित किया गया है। विपक्षी सांसदों ने इसे सरकारी भ्रष्टाचार को छिपाने का एक तरीका बताया है।

    Hero Image
    अल्बानिया की पहली AI मिनिस्टर ने संसद में दिया भाषण।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अल्बानिया में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मिनिस्टर को पेश किया गया और संसद में पहला भाषण भी दिया। प्रधानमंत्री एडी रामा ने पारदर्शिता और नवाचार के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में इस रोबोट को प्रस्तुत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एआई मिनिस्टर को डिएला कहा जाता है, जिसका अल्बानियाई भाषा में अर्थ सूर्य होता है और इसे पारंपरिक अल्बानियाई परिधान पहने एक महिला के रूप में दिखाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे सार्वजनिक व्यय में भ्रष्टाचार से लड़ने में मदद मिलेगी। लेकिन विपक्षी सांसदों ने इस विचार को खारिज कर दिया और दावा किया कि यह सरकारी भ्रष्टाचार को छिपाने का एक तरीका मात्र है।

    एआई मिनिस्टर ने क्या कहा?

    इस अवतार ने दो बड़ी स्क्रीनों पर दिखाए गए तीन मिनट के संबोधन में सांसदों से कहा, "संविधान जनता की सेवा में कार्यरत संस्थाओं की बात करता है। यह गुणसूत्रों, मांस या रक्त की बात नहीं करता।" डिएला को इस साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर विकसित किया गया था और यह ई-अल्बानिया ऑनलाइन सेवा प्लेटफॉर्म पर पहले से ही सक्रिय है।

    रोबोट ने आगे कहा, "मैं यहां लोगों की जगह लेने नहीं, बल्कि उनकी मदद करने आई हूं, यह सच है कि मेरे पास कोई नागरिकता नहीं है, लेकिन मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा या रुचि भी नहीं है।"

    विपक्षी पार्टी ने लगाया ये आरोप

    हालांकि उन्होंने दावा किया कि डिएला का इस्तेमाल सार्वजनिक वित्त में भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि कैसे। डेमोक्रेटिक पार्टी ने तब से सत्र को दोबारा आयोजित करने की मांग की है। आरोप लगाया कि समाजवादियों ने गैरकानूनी तरीके से बहस को बीच में ही रोक दिया।

    यह भी पढ़ें- मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में श्रेष्ठता के लिए AI का टार्गेटेड उपयोग जरूरीः नीति आयोग