Sudan Crisis: सूडान के ओमडुरमैन में हवाई हमला, 22 लोगों की मौत; सेना और पैरामिलिट्री फोर्स आमने-सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक हवाई हमला राजधानी खार्तूम के पड़ोसी शहर ओमडुरमैन के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। यह हवाई हमला राजधानी के शहरी इलाकों और सूडान के अन्य इलाकों पर सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चली आ रही घातक झड़पों में से एक है।

काहिरा, एपी। सूडान के प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच चली आ रही लड़ाई समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच शनिवार को एक शहर में हुए हवाई हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे अबतक का सबसे घातक हवाई हमला करार दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, हवाई हमला राजधानी खार्तूम के पड़ोसी शहर ओमडुरमैन के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
खार्तूम हमले में मारे गए थे 17 लोग
यह हवाई हमला राजधानी के शहरी इलाकों और सूडान के अन्य इलाकों पर सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चली आ रही घातक झड़पों में से एक है। पिछले महीने खार्तूम में हुए एक हवाई हमले में 5 बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हुई थी।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, आरएसएफ ने ओमडुरमैन के आवासीय क्षेत्रों पर हुए हवाई हमले के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया। कथिततौर पर सेना ने वहां पैरामिलिट्री फोर्स के लिए एक महत्वपूर्ण आपूर्ति लाइन को काटने की कोशिश की।
हमले का जिम्मेदार कौन?
वहीं, दो अन्य निवासियों का कहना है कि हमले के लिए कौन सा पक्ष जिम्मेदार है? यह निर्धारित कर पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सेना के विमानों ने क्षेत्र में आरएसएफ सैनिकों को बार-बार निशाना बनाया है और पैरामिलिट्री फोर्स ने सेना के खिलाफ ड्रोन और विमान भेदी हथियारों का इस्तेमाल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।