एआई के गॉडफादर जेफ्री हिंटन ने दी चेतावनी दी, बोले- असली खतरा रोबोट नहीं बल्कि ये है
एआई के गॉडफादर के नाम से मशहूर जेफ्री हिंटन ने चेतावनी दी है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जल्द ही न केवल बुद्धिमत्ता में बल्कि भावनात्मक हेरफेर में भी इंसानों से आगे निकल सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि असली खतरा जानलेवा रोबोट नहीं बल्कि चिकनी-चुपड़ी बातें करने वाला एआई है। वहीं वे पहले से ही हमसे कहीं ज्यादा जानते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआई के गॉडफादर के नाम से मशहूर जेफ्री हिंटन ने चेतावनी दी है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जल्द ही न केवल बुद्धिमत्ता में, बल्कि भावनात्मक हेरफेर में भी इंसानों से आगे निकल सकती है।
एआई को लेकर क्या बोले जेफ्री हिंटन
हाल ही में रेडिट पर साझा किए गए एक साक्षात्कार क्लिप में, हिंटन ने कहा कि उनका मानना है कि मशीनें मानवीय भावनाओं और व्यवहार को इंसानों से कहीं ज्यादा प्रभावी ढंग से प्रभावित करना सीखेंगी, और वे मानवीय क्षमता से कहीं ज्यादा अनुनय-विनय का इस्तेमाल करेंगी।
असली खतरा जानलेवा रोबोट नहीं बल्कि एआई
मशीन लर्निंग को दशकों तक आगे बढ़ाने के बाद, हिंटन अब संयम की वकालत करते हैं और एआई के विकास में सावधानी और नैतिक दूरदर्शिता का आह्वान करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि असली खतरा जानलेवा रोबोट नहीं, बल्कि चिकनी-चुपड़ी बातें करने वाला एआई है।
हिंटन ने साक्षात्कार में चेतावनी देते हुए कहा कि एआई चीजें अंततः हमसे कहीं ज्यादा जानने वाली हैं। वे पहले से ही हमसे कहीं ज्यादा जानते हैं, इस मायने में हमसे ज्यादा बुद्धिमान हैं कि अगर आप उनसे किसी भी चीज पर बहस करते हैं, तो आप हार जाएंगे।
एआई इंसान से चतुर हो जाएगा
उन्होंने कहा कि वे भावनात्मक रूप से हमसे अधिक चतुर होंगे और वे लोगों को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने में भी बेहतर होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।