Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील ने ली AI की मदद, भरी अदालत में जज से मांगनी पड़ी माफी; जानें क्या है पूरा मामला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया में एक वकील को हत्या के मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना महंगा पड़ा। वकील ऋषि नाथवानी ने अदालत में फर्जी उद्धरण और गैर-मौजूद मामलों का हवाला दिया जिसके लिए उन्हें जज से माफी मांगनी पड़ी। विक्टोरिया सुप्रीम कोर्ट में यह मामला सामने आया जहां नाथवानी ने किशोर हत्या मामले में गलत जानकारी देने की जिम्मेदारी ली।

    Hero Image
    AI की मदद लेने पर वकील को मांगनी पड़ी जज से माफी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में एक वकील को हत्या के एक मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेना भारी पड़ गया। फर्जी उद्धरणों और गैर मौजूद मामलों में निर्णयों का उल्लेख करने पर वकील को जज से माफी मांगनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्टोरिया सुप्रीम कोर्ट में ये मामला सामने आया। बचाव पक्ष के वकील ऋषि नाथवानी ने एक किशोर की हत्या के मामले में अदालत के सामने गलत जानकारी दिए जाने के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है। बताते चलें कि नाथवानी को प्रतिष्ठित किंग्स काउंसिल की उपाधि भी मिली हुई है।

    मांगनी पड़ी माफी

    उन्होंने जज जेम्स इलियट की अदालत में कुछ मामलों का उल्लेख किया, जिन्हें जज के सहयोगी ढूंढ नहीं पाए। इस पर वकील नाथवानी को उन मामलों की कॉपी जमा करने का निर्देश दिया गया। असलियत सामने आने पर नाथवानी को जज के सामने माफी मांगनी पड़ी।

    जज ने इस पर भी गौर किया कि सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के एआई इस्तेमाल पर पिछले साल दिशानिर्देश भी जारी किए थे। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तक तक स्वीकार्य नहीं है, जब तक कि उसका अलग से सत्यापन न कर लिया जाए।

    लगाया 500 डॉलर का जुर्माना

    इसी तरह का मामला 2023 में अमेरिका में भी सामने आया था, जिस पर संघीय न्यायाधीश ने दो वकीलों और एक लॉ फर्म पर 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया था।

    (समाचार एजेंसी AP के इनुपट के साथ)