इस्लामाबाद, एपी। अफगानिस्तान में बुधवार को हुए कई धमाकों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के मुताबिक काबुल में एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें पांच लोग मारे गए। इसके अलावा उत्तरी अफगानिस्तान में तीन मिनी वैन में हुए धमाकों में नौ लोग मारे गए हैं, जो सभी शिया समुदाय के थे। काबुल इमरजेंसी हास्पिटल ने कहा कि मस्जिद में हुए धमाके के 22 पीड़ित उसके यहां लाए गए। इनमें पांच की मौत हो चुकी थी। तालिबान पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान ने कहा कि यह विस्फोट हजरत जकारिया मस्जिद में हुआ है।  बता दें कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने उत्तरी अफगान शहर मजार-ए-शरीफ में हमले की जिम्मेदारी ली।  आतंकवादी समूह ने बुधवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा।

नमाज के वक्त हुआ धमाका

तालिबन पुलिस के प्रवक्ता दरान ने कहा कि शाम के वक्त लोग मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए थे, उसी समय धमाका हुआ। जबकि, अफगानिस्तान के उत्तरी मजार-ए-शरीफ शहर में तीन मिनी वैन में धमाका हुआ। मिनी वैन में पहले से ही विस्फोटक लगाए गए थे। इसमें नौ लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं। सभी पीड़ित शिया समुदाय के हैं। किसी आतंकी समूह ने अभी तक इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

कुछ दिनों पहले मस्जिदों में हुए थे हमले

बता दें कि पिछले महीने 29 अप्रैल को काबुल में एक सुन्नी मस्जिद में हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक सूफी समुदाय के सदस्य मौजूद थे जो नमाज अदा करने को इकठ्ठा हुए थे। वहीं 21 अप्रैल को मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 12 नमाजियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल

बल्ख प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने बताया कि बम शहर के विभिन्न जिलों में तीन मिनी बसों पर रखे गए थे। उन्होंने कहा कि धमाकों में 15 अन्य लोग घायल हो गए। बल्ख स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नजीबुल्लाह तवाना ने कहा कि वाहनों में हुए विस्फोटों में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Edited By: Piyush Kumar