Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan: काबुल में भारतीय दूतावास खुलने पर तालिबान ने जताई खुशी, कहा- 'अफगान-भारत संबंध होंगे मजबूत, मिलेगी पूरी सुरक्षा'

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 10:51 AM (IST)

    Afghanistan तालिबान ने काबुल में भारतीय दूतावास खुलने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने इसे भारत-अफगान संबंधों के लिए बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के इस फैसले से अफगान-भारत संबंध मजबूत होंगे और हम वहां मौजूद अधिकारियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

    Hero Image
    Afghanistan: काबुल में भारतीय दूतावास खुलने पर तालिबान ने जताई खुशी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने काबुल में भारत की राजनयिक उपस्थिति का स्वागत किया है। साथ ही तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी में भारतीय मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया है। शनिवार को एक बयान में तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत की राजनयिक उपस्थिति के परिणामस्वरूप भारत द्वारा शुरू की गई अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा और नई परियोजनाओं शुरुआत की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के कदम का स्वागत करता है अफगानिस्तान- तालिबान

    बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान 'काबुल' में अपने राजनयिक प्रतिनिधित्व को उन्नत करने के लिए भारत के कदम का स्वागत करता है। बता दें कि पिछले अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत ने दूतावास से अपने अधिकारियों को वापस बुला लिया था। वहीं, तालिबान ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा हम राजनयिकों की प्रतिरक्षा पर पूरा ध्यान देंगे और प्रयासों में अच्छा सहयोग करेंगे।

    अफगान-भारत संबंध मजबूत होंगे- अफगान विदेश मंत्रालय

    अफगान विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगान सरकार को उम्मीद है कि राजनयिक प्रतिनिधित्व को उन्नत करने और राजनयिकों को भेजने से अफगान-भारत संबंध मजबूत होंगे। जिससे भारत द्वारा अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जा सकेगा और नई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत होगी। पिछले महीने तालिबान के सर्वोच्च नेता हेबतुल्लाह अखुंदजादा ने कहा था कि किसी को भी दूसरे देशों पर हमले शुरू करने के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    भारत ने अफगानिस्तान को भेजी मानवीय सहायता

    भारत ने अफगानिस्तान में नए शासन को मान्यता नहीं दी है और काबुल में वास्तव में समावेशी सरकार के गठन के लिए जोर दे रहा है। पिछले कुछ महीनों में भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की कई खेपों की आपूर्ति की है। भारत देश में सामने आ रहे मानवीय संकट से निपटने के लिए अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने पर जोर देता रहा है।