Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास सड़क पर हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत, 12 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 03:30 PM (IST)

    Afghanistan News अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज दोपहर विदेश मंत्रालय के पास विस्फोट हो गया है। अब तक इसकी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अधिकारियों की ओर से भी इस ब्लास्ट को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

    Hero Image
    काबुल में विदेश मंत्रालय के पास वाली सड़क पर हुआ विस्फोट

    काबुल, जागरण डेस्क। आज दोपहर काबुल के डाउनटाउन में दाऊदजई ट्रेड सेंटर के पास विदेश मंत्रालय के पास वाली सड़क पर विस्फोट हुआ। वहां मौजूद लोगों ने इसे एक भारी विस्फोट बताया। हालांकि, अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट में घायल हुए मरीजों का हो रहा इलाज

    काबुल के शहर के एक अस्पताल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास विस्फोट की आवाज सुनाई देने के बाद कई घायल मरीज आए। इटालियन एनजीओ इमरजेंसी के स्टेफ़ानो सोज़ा ने कहा, "हमें कुछ मरीज मिले।" दरअसल, स्टेफ़ानो सोज़ा काबुल में युद्ध के पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल चलाते हैं।

    2 की मौत, कई घायल

    मिली जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इसमें 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जारी है। हालांकि, इन घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

    दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने भारी सुरक्षा वाले इलाके के पास एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी थी, जहां कई सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं।

    खबर की अपडेट जारी है...