Afghanistan Bomb Blast: काबुल में विदेश मंत्रालय की इमारत के सामने बम विस्फोट
फगानिस्तान के काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाले विदेश मंत्रालय की इमारत के सामने बम विस्फोट हुआ है। समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। ट्विट में लिखा गया आज दोपहर काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने एक धमाका हुआ।

काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के निकट भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं लेकिन सरकार ने अभी उनकी संख्या की जानकारी नहीं दी है। काबुल में महत्वपूर्ण स्थान पर कुछ हफ्तों में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। इससे पहले दिसंबर में काबुल के एक बड़े होटल में विस्फोट हुआ था। फिलहाल इसकी जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन शक आतंकी संगठन आइएस (इस्लामिक स्टेट) पर है।
तालिबान के सत्ता में आने के बाद बढ़े इस्लामिक स्टेट के हमले
2021 में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के हमले बढ़ गए हैं। यह संगठन तालिबान के लोगों और शिया समुदाय को लगातार निशाना बना रहा है। बुधवार को विस्फोट के बाद तालिबान लड़ाकों ने इलाके को घेर लिया और घटनास्थल पर पत्रकारों के जाने पर रोक लगा दी। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया है कि कई सुरक्षा दल मौके पर मौजूद हैं। वे विस्फोट के संबंध में जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय काबुल के वीआइपी इलाके में स्थित है
इन जानकारियों को बाद में सार्वजनिक किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया में आई एक फोटो के विस्फोट स्थल का होने का दावा किया गया है। इस फोटो में क्षत-विक्षत छह लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय काबुल के वीआइपी इलाके में स्थित है और उसके नजदीक ही राष्ट्रपति महल है। कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।