Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिए क्यों अशरफ गनी को छोड़ना पड़ा अफगानिस्तान, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताई वजह

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 07:22 AM (IST)

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद अशरफ गनी को देश छोड़कर भागना पड़ा। अब गनी की पहली फेसबुक पोस्ट सामने आई है जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिकार उन्हें देश को क्यों छोड़ना पड़ा है।

    Hero Image
    पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हैं अशरफ गनी

    काबुल, रायटर। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ ही वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा। वहीं, अब अशरफ गनी ने खुद बताया कि आखिरकार उन्हें अपने देश अफगानिस्तान को क्यों छोड़ना पड़ा है। गनी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देश छोड़ने की वजह बताई है। अशरफ गनी ने रविवार को कहा कि तालिबान के राजधानी काबुल में प्रवेश करने के बाद उन्होंने रक्तपात (खून खराबा) से बचने के लिए देश को छोड़ दिया था। अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में गनी ने कहा कि उन्हें एक कठिन निर्णय का सामना करना पड़ा, जिसमें लाखों काबुल निवासियों के भाग्य और 20 साल के युद्ध के बाद शहर की सुरक्षा दांव पर लगी थी, जिसमें अनगिनत लोग पहले ही मारे जा चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति भवन छोड़ने और देश से बाहर जाने के बाद अपनी पहली फेसबुक पोस्ट पर गनी ने कहा कि रक्तपात (खून खराबे) से बचने के लिए मैंने सोचा कि देश छोड़ना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि तालिबानी विद्रोहियों जो बाद में काबुल में राष्ट्रपति भवन में प्रवेश कर गए थे, अब एक ऐतिहासिक परीक्षा का सामना कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि तालिबान ने तलवार और बंदूक के फैसले में जीत हासिल की और हमारे हमवतन के सम्मान, समृद्धि और स्वाभिमान की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है।

    हालांकि, अशरफ गनी ने अपने वर्तमान स्थान की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। समाचार चैनल अल जजीरा ने गनी के एक निजी अंगरक्षक का हवाला देते हुए कहा कि गनी, उनकी पत्नी, उनके चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हैं।

    अशरफ गनी पर देश के साथ विश्वासघात करने का लगा आरोप

    वहीं, अफगानी संसद के पूर्व सदस्य जमील करजई ने अशरफ गनी पर देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश में जो कुछ हुआ है, उसके लिए गनी जिम्मेदार हैं। लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।