भारतीय इंजीनियरों की रिहाई के लिए कबाइली नेताओं के साथ जुटे अफगान अधिकारी
प्रांतीय गवर्नर अब्दुल नेमाती ने बताया कि सुरक्षा बल अपहृत भारतीय इंजीनियरों और उनके ड्राइवर का पता लगाने में जुटे हैं।
काबुल, प्रेट्र। अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीय इंजीनियरों की रिहाई के लिए अफगान सुरक्षा अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। इस काम में स्थानीय कबाइली नेता भी उनके साथ हैं। बागलान प्रांत में रविवार को भारतीय इंजीनियरों और एक अफगान नागरिक का अपहरण कर लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय गवर्नर अब्दुल नेमाती ने बताया कि सुरक्षा बल अपहृत भारतीय इंजीनियरों और उनके ड्राइवर का पता लगाने में जुटे हैं। सुरक्षा बलों और सरकारी अधिकारियों के अलावा स्थानीय कबाइली नेताओं ने भी इस काम के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही इन सभी की रिहाई हो जाएगी। भारतीय कंपनी केईसी के इंजीनियर अफगानिस्तान में कंपनी द्वारा बनाई जा रही बिजली सब-स्टेशन परियोजना में काम करते हैं। रविवार को जब वे परियोजना स्थल पर निरीक्षण के लिए जा रहे थे, तब चेश्मा-ए-शेर इलाके में उनका अपरहण कर लिया गया था। नेमाती ने रविवार को कहा था कि आतंकी संगठन ने उन्हें सरकारी अधिकारी समझकर अगवा कर लिया। हालांकि किसी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।