Afghanistan: तालिबान ने एक अमेरिकी नागरिक सहित अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के 18 कर्मियों को हिरासत में लिया
तालिबान ने अफगानिस्तान में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन के एक विदेशी नागरिक सहित 18 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। इंटरनेशनल असिस्टेंस मिशन के मुताबिक तालिबान ने इस माह दो अलग-अलग मौकों पर मध्य घोर प्रांत में स्थित उनके कार्यालय से एनजीओ के 18 कर्मियों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हिरासत में लिए गए एनजीओ के 18 कर्मियों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

इस्लामाबाद, एपी। तालिबान ने अफगानिस्तान में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के एक विदेशी नागरिक सहित 18 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। ऐसे में इनकी शीघ्र रिहाई के लिए अफगान एनजीओ, संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रही है।
कहां हैं हिरासत में लिए गए एनजीओ के कर्मी?
इंटरनेशनल असिस्टेंस मिशन के मुताबिक, तालिबान ने इस माह दो अलग-अलग मौकों पर मध्य घोर प्रांत में स्थित उनके कार्यालय से एनजीओ के 18 कर्मियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें राजधानी काबुल ले जाया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हिरासत में लिए गए एनजीओ के 18 कर्मियों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। हालांकि, एनजीओ को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर उनके कर्मियों को हिरासत में क्यों लिया गया।
अफगानी अधिकारियों ने नहीं की कोई टिप्पणी
एनजीओ ने मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमी को इस चिंताजनक घटनाक्रम के बारे में लिखा है। एनजीओ ने बताया कि हम स्थिति की गंभीरता को समझने और अपने 18 कर्मियों की शीघ्र रिहाई के लिए संयुक्त राष्ट्र और ACBAR के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, हिरासत में लिए गए 18 कर्मचारियों के विषय पर अफगानी अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की।
यह भी पढ़ें: चीन ने अफगानिस्तान में नियुक्त किया राजदूत, तालिबान के शासन में ऐसा करने वाला पहला देश
सनद रहे कि तालिबान ने दो साल पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के लिए एनजीओ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उन्होंने अफगानी लड़कियों को छठी क्लास से आगे पढ़ने नहीं दिया। साथ ही उन्हें एनजीओ के साथ काम करने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगा दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।