Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश को मिला 1.5 अरब डॉलर का कर्ज, एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक ने दी मंजूरी; जानिए कहां खर्च होंगे पैसे

    एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बांग्लादेश 90 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है, जिसमें से 50 करोड़ डॉलर बैंकिंग क्षेत्र को स्थिर और सुधारने के प्रयासों का समर्थन करेंगे। विश्व बैंक ने भी गुरुवार को ही बांग्लादेश में गैस आपूर्ति बढ़ाने और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से दो परियोजनाओं के लिए 64 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी है।

    By Swaraj Srivastava Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image

    पीटीआई, ढाका। एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक ने बांग्लादेश को बैंकिंग क्षेत्र में सुधार, जलवायु परिवर्तन से लड़ने और अन्य परियोजनाओं में मदद के लिए 1.5 अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।

    एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 90 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है, जिसमें से 50 करोड़ डॉलर बैंकिंग क्षेत्र को स्थिर और सुधारने के प्रयासों का समर्थन करेंगे। शेष 40 करोड़ डालर जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर खर्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी

    इसके अलावा, एडीबी ने जलवायु समावेशी विकास कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए 40 करोड़ डॉलर के ऋण को भी मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के अनुकूल होने, उत्सर्जन में कटौती करने और समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बांग्लादेश के प्रयासों का समर्थन करना है।

    विश्व बैंक ने भी गुरुवार को ही बांग्लादेश में गैस आपूर्ति बढ़ाने और वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से दो परियोजनाओं के लिए 64 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी है।

    यह भी पढ़ें: मोहभंग या कोई और बड़ी वजह..., बांग्लादेश की अगली सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहम्मद यूनुस; खुद किया एलान