Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident In Afghanistan: अफगानिस्तान में बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 7 लोग हुए घायल

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 07:40 AM (IST)

    अफगानिस्तान के तखार प्रांत में एक बस दुर्घटना में सोने की खदान में काम करने वाले कम से कम 17 लोग मारे गए और 7 अन्य लोग घायल हैं। हादसा अंजीर इलाके में चाह आब सेंटर और माइंस के बीच हुआ जब बस मुड़ रही थी और पलट गई।

    Hero Image
    अफगानिस्तान में बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत

    काबुल (अफगानिस्तान), एजेंसी। अफगानिस्तान के तखार प्रांत में एक बस दुर्घटना में सोने की खदान में काम करने वाले कम से कम 17 लोग मारे गए और 7 अन्य लोग घायल हैं। इसकी जानकारी खामा प्रेस ने दी है।

    अफगानिस्तान के खामा प्रेस के मुताबिक, तखार प्रांत के चाह आब जिले में बस अंजीर इलाके में एक सोने की खदान की ओर जा रही थी और इस दौरान बस पलट गई।

    तालिबान द्वारा नियुक्त चाह अब जिले के गवर्नर मुल्लाह जमानुद्दीन के अनुसार, मृतक और घायल सोने की खदान के कर्मचारी थे।

    हादसा अंजीर इलाके में चाह आब सेंटर और माइंस के बीच उस समय हुआ जब बस मुड़ रही थी और पलट गई।

    घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2020 की सड़क यातायात दुर्घटना रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में कुल मौतों का 6,033 या 2.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया में दुर्घटना से होने वाली मौतों के मामले में 76वें स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविकसित राजमार्गों, गैर-जिम्मेदार ड्राइविंग और खराब रखरखाव वाले वाहनों के कारण हर साल सैकड़ों लोग अफगानिस्तान की सड़कों पर मारे जाते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner