Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्‍तान के हेलमंड प्रांत में कब्‍जे को लेकर मचा घमासान, हवाई हमले में मारे गए 77 तालिबानी आतंकी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 11:51 AM (IST)

    हेलमंड प्रांत में अफगान सेना और तालिबान के बीच जबरदस्‍त संघर्ष हो रहा है। यहां पर अफगान वायु सेना के हमले में 77 तालिबानी आतंकी ढेर हुए हैं। तालिबान अफगानिस्‍तान के कई जिलों पर अब तक कब्‍जा जमा चुका है।

    Hero Image
    अफगान वायु सेना के हमले में कई तालिबानी ढेर

    काबुल (एएनआई)। अफगानिस्‍तान के हेलमंड प्रांत में अफगान सेना और तालिबान के बीच कब्‍जे को लेकर जबरदस्‍त जंग छिड़ी हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान अफगानिस्‍तान की वायु सेना के हमले में यहां पर 77 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। इसमें तालिबान के मिलिट्री कमीशन के तीन हैड भी शामिल है। अफगानिस्‍तान के उप रक्षा मंत्री के प्रवक्‍ता फवाद अमान ने कहा है कि लश्‍कारगाह में 77 तालिबानी आतंकी, जिसमें तीन मिलिट्री कमीशन के हैड शामिल है मारे गए हैं। इसके अलावा 22 अन्‍य घायल हुए हैं। आपको बता दें कि लश्‍कारगाह हेलमंड प्रांत की राजधानी है। अमान ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान तालिबान के ऊपर अफगान सेना और वायुसेना ने जबरदस्‍त हमले किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि लश्‍कारगाह में अमेरिकी वायु सेना ने तालिबान पर बड़े हमले को अंजाम दिया है। इसमें 40 आतंकी मारे गए हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान तालिबान ने अफगानिस्‍तान के कई जिलों को अपने कब्‍जे में किया है। यहां पर अमेरिकी और नाटो सेनाओं की वापसी की घोषणा के बाद से ही तालिबान ने इलाके पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से हमले तेज कर दिए हैं। इन सेनाओं की वापसी की शुरुआत के बाद से इन हमलों में जबरदस्‍त तेजी देखी गई है।

    सीएनएन के मुताबिक तालिबान अफगानिस्‍तान में अब तक करीब 223 जिलों पर कब्‍जा जमा चुका है। इसके अलावा 116 जिलों में उसकी अफगान सेना से कब्‍जे को लेकर लड़ाई चल रही है। सरकार के कब्‍जे में 68 जिले हैं। ,देश के करीब 17-34 जिले ऐसे हैं जिनको तालिबान से जबरदस्‍त खतरा है। आपको बता दें कि तालिबान ये स्‍पष्‍ट कर चुका है कि देश में शांति तभी स्‍थापित होगी जब देश की चुनी गई सरकार यहां से चली जाएगी।