Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Death Reports: फिलीपींस में इस महीने के शुरुआत से अबतक 72 लोगों की डूबने से हुई मौत, कई बच्चे भी हैं शामिल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 02:36 PM (IST)

    Philippines Reports फिलीपींस पुलिस ने सोमवार को कहा कि महीने की शुरुआत से अब तक फिलीपींस में कुल 72 लोग डूब चुके हैं। ईस्टर वीक के पवित्र सप्ताह के लिए समुद्र तट पर आने वाले लाखों लोगों के उच्च संख्या को जिम्मेदार ठहराया।

    Hero Image
    फिलीपींस में इस महीने के शुरुआत से अबतक 72 लोगों की डूबने से हुई मौत

    मनीला, एजेंसी। फिलीपींस पुलिस ने सोमवार को कहा कि महीने की शुरुआत से अब तक फिलीपींस में कुल 72 लोग डूब चुके हैं। ईस्टर वीक के पवित्र सप्ताह के लिए समुद्र तट पर आने वाले लाखों लोगों के उच्च संख्या को जिम्मेदार ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथोलिक बहुल देश में, लाखों लोग छुट्टियों के दौरान अपने परिवारों के साथ समय बिताने के लिए राजधानी मनीला छोड़ देते हैं।

    लोगों के रीवेन्ज ट्रैवल की वजह हैं ये मौते

    फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) के प्रवक्ता कर्नल जीन फजार्डो ने कहा कि इतने ज्यादा लोग एक साथ इसलिए छुट्टियों पर या रहे हैं क्योंकि यह एक तरह से उनकी तरफ से रीवेन्ज ट्रैवल जैसा है क्योंकि देश में कोरोनोवायरस को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए थे जिससे अब देश उभर रहा है।

    फजार्डो ने एएफपी को बताया, 'लोग समुद्र तटों और रिसॉर्ट्स में जाने के लिए थोड़ा उत्साहित हो गए।'

    कई बच्चे भी हैं शामिल

    मौतों का विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं था, लेकिन फजार्डो ने कहा कि पीड़ितों में वे बच्चे शामिल हैं जिन्हें तैरते समय अभिभावकों द्वारा छोड़ दिया गया था, साथ ही वे लोग जो शराब के नशे में समुद्र तटों से टकरा गए थे।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि डूबना दुनिया भर में अनजाने में होने वाली मौतों का तीसरा प्रमुख कारण है, जिसमें सालाना अनुमानित 236,000 मौतें होती हैं।