इंडोनेशिया में लगे तेज भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत; सड़कों पर निकले
इंडोनेशिया के मध्य पापुआ प्रांत में शुक्रवार तड़के भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार तड़के इंडोनेशिया के मध्य पापुआ प्रांत में 6.1 तीव्रता का हल्का भूकंप आया।भूकंप का केंद्र नाबिरे शहर से 28 किलोमीटर (17 मील) दक्षिण में स्थित था जो पापुआ न्यू गिनी के साथ साझा किए गए बड़े प्रशांत द्वीप के इंडोनेशियाई हिस्से में स्थित है।

एएफपी, बाली। इंडोनेशिया के मध्य पापुआ प्रांत में शुक्रवार तड़के भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार तड़के इंडोनेशिया के मध्य पापुआ प्रांत में 6.1 तीव्रता का हल्का भूकंप आया।
भूकंप का केंद्र नाबिरे शहर से 28 किलोमीटर (17 मील) दक्षिण में स्थित था, जो पापुआ न्यू गिनी के साथ साझा किए गए बड़े प्रशांत द्वीप के इंडोनेशियाई हिस्से में स्थित है।
यूएसजीएस ने भूकंप की तीव्रता 6.1 तथा गहराई 10 किलोमीटर बताई, जबकि इंडोनेशिया की बीएमकेजी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.6 तथा गहराई 24 किलोमीटर बताई तथा कई छोटे झटकों की भी सूचना दी।
इंडोनेशिया, एक विशाल द्वीपसमूह राष्ट्र है, जो प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित होने के कारण अक्सर भूकंप का अनुभव करता है। यह तीव्र भूकंपीय गतिविधि का एक क्षेत्र है, जहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जो जापान से दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।