Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के तेज झटके से हिला टोंगा, रिक्‍टर स्‍केल पर 6.2 रही तीव्रता, कुछ दिन पहले ही सुनामी से यहां हुआ था काफी नुकसान

    टोंगा में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। यूएस जियोलाजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का ये झटका पेंगाई के पश्चित-उत्‍तर पश्चिम में करीब 219 किमी दूर महसूस किया गया है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 27 Jan 2022 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    भूकंप के तेज झटके से हिला टोंगा पहले आई थी सुनामी

    हांगकांग (एएनआई/शिन्‍हुआ)। टोंगा में पिछले दिनों आई सुनामी के बाद भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। यूएस जियोलाजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का ये झटका पेंगाई के पश्चित-उत्‍तर पश्चिम में करीब 219 किमी दूर महसूस किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र जमीन से करीब साढ़े चौदह किमी गहराई में स्थित था। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 16 जनवरी को ही प्रशांत क्षेत्र के इस द्वीप पर सूनामी आई थी जिसके बाद ये पूरा क्षेत्र की एक तरह से कट गया था। यहां पर आई सुनामी की वजह ज्‍वालामुखी में हुआ विस्‍फोट था। सुनामी ने यहां के समुद्री किनारों पर बने घरों को तबाह कर दिया था। इसकी वजह से यहां पर रहने वाले करीब एक लाख से अधिक घरों की टेलीफोन और इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद हो गई थी। 

    टोंगा के सबसे करीब स्थित न्यूजीलैंड भी यहां के लोगों की मदद के लिए राहत नहीं भेज पा रहा था। टोंगा के पास प्रशांत महासागर में ज्वालामुखी विस्फोट से जो राख के बादल बने उसकी बदौलत न्‍यूजीलैंड निगरानी विमान भी वहां नहीं भेज पाया था। न्यूजीलैंड का कहना था कि वो जल्‍द ही यहां पर आपूर्ति विमान एवं नौसेना के पोत भेजेगा।टोंगा के आस्ट्रेलिया में मिशन के उप प्रमुख कर्टिस तुइ हालंगिंगी ने रायटर्स को बताया था कि यहां पर आई सुनामी की वजह से लोग घबराकर भागने लग गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और काफी लोग घायल हो गए।

    भारत ने यहां के लोगों की मदद के लिए दो लाख अमेरिकी डालर की तत्काल राहत सहायता देने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत की तरफ से टोंगा साम्राज्‍य को अपनी तरफ से गहरी सहानुभूति भी दी है और मदद का भरोसा भी दिलाया है।