Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या, किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली जिम्‍मेदारी

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 04:13 PM (IST)

    अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में एक अफगान कमांडर सहित पांच पुलिसकर्मियों की घात लगाकर हत्या कर दी गई। जलालाबाद में एक बम विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए। इन घटनाओं की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

    Hero Image
    अफगानिस्तान कुनार प्रांत में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या। फाइल फोटो ।

    काबुल, एजेंसियां । अफगानिस्तान में बम विस्फोट और हमलों में लगातार तेजी आती जा रही है। कुनार प्रांत में एक अफगान कमांडर सहित पांच पुलिसकर्मियों की घात लगाकर हत्या कर दी गई। जलालाबाद में एक बम विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए। इन घटनाओं की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगान सैनिकों ने 18 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना कुनार प्रांत के छापा दारा जिले में हुई। यहां पर पुलिस के वाहन पर हमला किया गया। इसके अलावा नानगहर प्रांत के जलालाबाद में तीन नागरिक बम विस्फोट में घायल हो गए। अफगानिस्तान में हिंसा की वारदातें ऐसे समय में हो रही हैं, जब कतर की राजधानी दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता चल रही है। साथ ही अमेरिका से तालिबान के समझौते का भी कोई खास असर हिंसा पर नहीं हुआ है।

    एक महीने पूर्व अफगानिस्तान में भीषण बम धमाके में 11 मासूमों की दर्दनाक मौत हुई थी। अफगानिस्तान आतंकवाद से दशकों से पीड़ित है, क्योंकि उसके लिए पाकिस्तान सबसे बड़ा अभिशाप है। बता दें कि पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हुए बम धमाके में बड़ा खुलासा हुआ था।  प्राथमिक जांच में पता चला था कि बम रिक्शे में छिपाकर रखा गया था। रिक्शे में छिपाकर रखे गए बम में विस्फोट में 11 बच्चों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान और कट्टरपंथी आतंकी सेना और आम लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। हर हफ्ते अफगानिस्तान के किसी न किसी राज्य में आतंकी हमले होने की खबरें आती रहती हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner