Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्धविराम के बाद यूक्रेन में सैनिक तैनात करने के लिए 26 देश तैयार, सुरक्षा गारंटी पर पेरिस में हुई बैठक

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने गुरुवार को पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त विशेष दूत स्टीव विटकोफ के साथ बैठक की। इसमें युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की गई। वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि युद्धविराम के बाद यूक्रेन अपने सैनिक तैनात करने के लिए 26 देश तैयार हैं।

    Hero Image
    युद्धविराम के बाद यूक्रेन में सैनिक तैनात करने के लिए 26 देश तैयार (सांकेतिक तस्वीर)

     एपी, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने गुरुवार को पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त विशेष दूत स्टीव विटकोफ के साथ बैठक की। इसमें युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने यूक्रेन में 112 ड्रोन से हमले किए

    फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि युद्धविराम के बाद यूक्रेन अपने सैनिक तैनात करने के लिए 26 देश तैयार हैं। यह बैठक यूक्रेन में रूसी हमलों के बीच हुई। रूसी वायुसेना ने बताया कि बीती रात रूस ने यूक्रेन में 112 ड्रोन से हमले किए। इनमें से 84 ड्रोन को मार गिराया गया।

    ट्रंप के विशेष दूत ने युद्धविराम की स्थिति पर चर्चा की

    यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव सेरही निकीफोरोव के अनुसार, जेलेंस्की और विटकोफ के बीच अलग से बैठक भी हुई। ट्रंप के विशेष दूत ने युद्धविराम की स्थिति में यूक्रेन के लिए सहायता के अलावा सैन्य समर्थन की योजनाओं का खाका तैयार करने के लिए यूरोपीय नेताओं की बैठक बुलाई थी।

    यूक्रेन के समर्थन में गठबंधन की अगुआई करने वाले मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि यूक्रेन में किसी यूरोपीय बल की मौजूदगी के लिए अमेरिका के समर्थन की जरूरत है।

    26 देश एक अंतरराष्ट्रीय बल में शामिल होने के लिए तैयार

    रॉयटर के अनुसार, मैंकों ने बैठक के बाद जेलेंस्की के साथ पत्रकारों को बताया कि रूस के साथ शांति समझौता होने की स्थिति में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के तहत 26 देश एक अंतरराष्ट्रीय बल में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इधर, जर्मनी ने यूक्रेनी बलों के लिए फंडिंग और ट्रेनिंग बढ़ाने के लिए सहमति जताई है।

    रूस से तेल नहीं खरीदें यूरोपीय देश: ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यूरोपीय नेताओं से कहा कि यूरोप को रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए, क्योंकि इससे मास्को को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए धन जुटाने में मदद मिल रही है। जबकि ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    ट्रंप और पुतिन की पिछले महीने अलास्का में बातचीत हुई थी

    उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सीधी वार्ता की संभावना पर अनिश्चितता के बादल छाए हैं। ट्रंप और पुतिन की पिछले महीने अलास्का में बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक यूक्रेन युद्ध रोकने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें- जयशंकर ने ट्रंप को दिखाया आईना, कहा- 'भारत ने हमेशा यूक्रेन युद्ध खत्म करने का समर्थन किया'

    comedy show banner
    comedy show banner