Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब हादसे में 218 लोगों की मौत, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर; तलाश जारी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 11 Apr 2025 05:30 AM (IST)

    डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में नाइट क्लब की छत गिरने से मरने वालों की संख्या 218 पहुंच गई है। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों अन्य लोग घाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब हादसे में 218 लोगों की मौत (फोटो- रॉयटर)

     एपी, सैंटो डोमिंगो। डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में नाइट क्लब की छत गिरने से मरने वालों की संख्या 218 पहुंच गई है। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

    लोगों से खचाखच भरा हुआ था क्लब

    अधिकारियों ने बताया कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था।

    उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं, तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगी और देखते ही देखते भरभरा कर पूरी छत ढह गई। अधिकारियों के अनुसार, छत ढहने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 218 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे के नीचे दब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं

    उन्होंने बताया कि हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। आपातकालीन अभियान के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि बचाव दल मलबे में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिनके जीवित होने की संभावना है। मेंडीज ने कहा कि हम मलबे के नीचे लोगों की तलाश के लिए प्रयास कर रहे हैं।

    54 लोगों की ही अभी शिनाख्त की जा सकी है

    उन्होंने बताया कि महज 54 लोगों की ही अभी शिनाख्त की जा सकी है। इस बीच, राजधानी सैंटो डोमिंगो में दर्जनों लोग अभी भी अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हुए हैं तथा अस्पतालों और फोरेंसिक संस्थान का चक्कर लगाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर निराश हो रहे हैं।

    कुछ की हालत अभी भी ठीक नहीं

    डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो दर्जन से ज्यादा मरीजों में से कुछ की हालत अभी भी ठीक नहीं है, खास तौर पर आठ मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य मंत्री डा विक्टर अताल्लाह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है।

    यह भी पढ़ें- नाइटक्लब की छत गिरने से अब तक 184 लोगों की मौत, शवों की पहचान करना हुआ मुश्किल