Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Myanmar: म्यांमार की सेना ने अपने ही देश पर हवाई हमला, गर्भवती महिला समेत 21 की मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:02 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व एशियाई देश म्यांमार के रत्न-खनन उद्योग के केंद्र मोगोक शहर पर सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में एक गर्भवती सहित 21 लोग मारे गए। यह घटना लगातार और घातक सैन्य हवाई हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है। माणिक-खनन केंद्र मोगोक को जुलाई 2024 में टीएनएलए द्वारा कब्जा कर लिया गया था जो जातीय मिलिशिया के गठबंधन का सदस्य है।

    Hero Image
    म्यांमार की सेना ने अपने ही देश पर हवाई हमला (सांकेतिक तस्वीर)

     एपी, बैंकॉक। दक्षिण पूर्व एशियाई देश म्यांमार के रत्न-खनन उद्योग के केंद्र मोगोक शहर पर सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में एक गर्भवती सहित 21 लोग मारे गए। यह घटना लगातार और घातक सैन्य हवाई हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में हुआ हमला

    तांग नेशनल लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) के प्रवक्ता लवे याय ऊ ने बताया कि यह हमला गुरुवार रात स्थानीय समय 8:30 बजे देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से लगभग 115 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मोगोक टाउनशिप के श्वेगु वार्ड में हुआ।

    टीएनएलए चीनी सीमा के पास सेना के खिलाफ लड़ने वाले शक्तिशाली जातीय मिलिशिया में से एक है। लवे ने कहा कि घरों और बौद्ध मठों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

    टीएनएलए के कब्जे में है माणिक-खनन केंद्र मोगोक शहर

    माणिक-खनन केंद्र मोगोक को जुलाई 2024 में टीएनएलए द्वारा कब्जा कर लिया गया था, जो जातीय मिलिशिया के गठबंधन का सदस्य है। उसने 2023 के अंत में शुरू हुए आक्रामक अभियान में पूर्वोत्तर म्यांमार में बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।