Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोम में डीलरशिप में आग लगने से टेस्ला की 16 कारें स्वाहा, घटना पर भड़के एलन मस्क; कहा- 'ये आतंकवाद'

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 11:41 PM (IST)

    इटली की राजधानी रोम के बाहरी इलाके में सोमवार को एक डीलरशिप में आग लग गई। इस भीषण आग में टेस्ला की 16 ईवी गाड़ियां नष्ट हो गई हैं। एलन मस्क ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है और इसे आतंकवाद करार दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच कर रही है कि कहीं अराजकतावादियों ने कारों में आग तो नहीं लगाई।

    Hero Image
    साल के पहले दो महीनों में यूरोप में टेस्ला वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत घटी। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर, रोम। इटली की राजधानी रोम के बाहरी इलाके में सोमवार को एक डीलरशिप में लगी आग से टेस्ला की 16 ईवी कारें नष्ट हो गईं। इतालवी पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि यह आग किसी दुर्घटनावश लगी या फिर आगजनी की गई, जबकि कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि इस घटना के पीछे 'आतंकवाद' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली की विशेष पुलिस इकाई 'डिगोस' इस संभावना की जांच कर रही है कि कहीं अराजकतावादियों ने कारों में आग तो नहीं लगाई।

    घटना की जांच में जुटी पुलिस

    बहरहाल, टेस्ला कंपनी की इटली इकाई ने कहा है कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रही है और उसने वाहनों के अंदर से बनाई गई निगरानी वीडियो पुलिस को सौंप दिया है। कारों का आंतरिक वीडियो तब भी काम करता है, जब वे बंद होती हैं।

    एलन मस्क के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन

    गौरतलब है कि एलन मस्क के ट्रंप प्रशासन से नजदीकी के खिलाफ दुनिया भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस साल के पहले दो महीनों में यूरोप में टेस्ला वाहनों की बिक्री में 49 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि ईवी की कुल बिक्री में वृद्धि हुई। टेक टाइकून मस्क जो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के भी मालिक हैं, उनकी दक्षिणपंथी सक्रियता के जवाब में टेस्ला की कारें कई देशों में तोड़फोड़ का निशाना बन गई हैं।

    इटली के उप प्रधानमंत्री एवं दक्षिणपंथी लीग पार्टी के नेता मैटेओ साल्विनी ने मस्क के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

    उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा

    टेस्ला कार कंपनी के खिलाफ बहुत अधिक अनुचित नफरत है। नफरत और संघर्ष का मौसम जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए। मेरी एकजुटता एलन मस्क और उन सभी कर्मचारियों के साथ है, जिन्हें धमकाया गया है और जिन पर हमला किया गया है।