Israel-Hamas War: 100 दिनों की लड़ाई में बर्बाद हुआ गाजा, 23 लाख की आबादी वाले फलस्तीनी भूभाग में 24 हजार मरे
गाजा पर इजरायली हमले के रविवार को 100 दिन पूरे हो जाएंगे लेकिन वहां पर युद्ध की समाप्ति के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे। शनिवार को जारी रहे हवाई और जमीनी हमलों में 135 लोग मारे गए और 312 घायल हुए। हमास ने कहा है कि खान यूनिस में उसके लड़ाकों पर इजरायली सेना हेलीकाप्टरों से भी गोलियां बरसा रही है।
रायटर,यरुशलम। गाजा पर इजरायली हमले के रविवार को 100 दिन पूरे हो जाएंगे, लेकिन वहां पर युद्ध की समाप्ति के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे। शनिवार को जारी रहे हवाई और जमीनी हमलों में 135 लोग मारे गए और 312 घायल हुए।
अबतक कितने लोगों ने गंवाई जान?
बता दें कि मरने वालों की कुल संख्या 24 हजार का आंकड़ा छू गई है, लेकिन इनमें मारे गए लड़ाके सिर्फ आठ हजार हैं, बाकी के आमजन हैं। इन आमजनों में 80 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। करीब दस हजार लोग लापता हैं जिनमें से तमाम के बमबारी से ध्वस्त हुए भवनों के नीचे दबे होने का अंदेशा है। गाजा की 23 लाख की आबादी में से करीब 19 लाख लोग बेघर हो गए हैं।
शनिवार को रफाह में दो शरणार्थी परिवारों पर हुए हवाई हमलों में दस लोग मारे गए। ये शरणार्थी परिवार कुछ हफ्ते पहले ही जान बचाने के लिए मिस्र की सीमा पर स्थित रफाह शहर आए थे। इनमें से एक परिवार पर तब हवाई हमला हुआ जब वह रात में खाना खाने के लिए बैठा थे। हमले का शिकार हुई एक बच्ची के हाथ में रोटी का टुकड़ा मिला है।
हेलीकॉप्टर से गोलियां बरसा रही इजरायली सेना
दक्षिण के शहर खान यूनिस और मध्य गाजा में भी इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है। दोनों जगहों पर दर्जनों लड़ाकों के साथ अन्य लोग भी मारे गए हैं और घायल हुए हैं। हमास ने कहा है कि खान यूनिस में उसके लड़ाकों पर इजरायली सेना हेलीकाप्टरों से भी गोलियां बरसा रही है, जबकि मध्य गाजा के अल-बुरेज, नुसीरत और मेघाजी में हवाई हमलों, टैंकों से गोलाबारी और असाल्ट राइफलों से फायरिंग के जरिये इजरायली सेना हमास के लड़ाकों से लड़ रही है।
उत्तरी गाजा के बीत लाहिया और दराज इलाकों के 20 ठिकानों पर भी इजरायली हमलों की सूचना है। इजरायल सात अक्टूबर को हमास के हमले में अपने 1,200 नागरिकों के मारे जाने और हजारों के घायल होने के जवाब में यह सैन्य कार्रवाई कर रहा है। उस दिन अगवा किए करीब 130 नागरिक भी अभी हमास के कब्जे में हैं। 99 दिन के युद्ध में हुई इजरायली बमबारी में 23 लाख की आबादी वाले गाजा की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं।
गाजा के 15 अस्पताल कर रहे कार्य
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, गाजा के 35 अस्पतालों में से सीमित सुविधाओं के साथ केवल 15 अस्पताल कार्य कर रहे हैं। सुविधाएं न होने से इन अस्पतालों में नए मरीजों को कुछ ही घंटे रखकर डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी तरह से युद्ध में गाजा के भवनों-मकानों और अन्य सुविधाओं का भी नुकसान हुआ है। कई खूबसूरत शहर अब मलबों के ढेरों में तब्दील हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।