Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम धमाकों से दहला सोमालिया, 11 की मौत, अलकायदा से जुड़े अल-शबाब ने जिम्‍मेदारी ली

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 08:33 AM (IST)

    सोमालिया की राजधानी मोगादिशू (Mogadishu) में हुए दो बम धमाके हुए जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्‍य घायल हो गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बम धमाकों से दहला सोमालिया, 11 की मौत, अलकायदा से जुड़े अल-शबाब ने जिम्‍मेदारी ली

    मोगादिशू, एजेंसी। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू (Somali capital Mogadishu) में हुए दो बम धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्‍य घायल हो गए हैं। इन बम धमाकों की जिम्‍मेदारी अलकायदा (Al-Qaida) से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब (Al-Shabab) ने ली है। सोमालिया के पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी। सोमाली पुलिस कमिश्‍नर जनरल बशीर अब्दी मोहम्मद ने बताया कि पहला कार बम धमाका साइदका जंकशन पर हुआ जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्‍य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा कार बम विस्‍फोट हवाई अड्डे के नजदीक KM4 जंकशन पर हुआ जिसमें चालक और उसके साथी की मौत हो गई। इससे पहले फरवरी 2018 में सोमालिया की राजधानी मोगादीशू ही दो अलग-अलग कार बम धमाके हुए थे जिसमें 45 लोगों की जान चली गई थी। इन हमलों में 20 लोग घायल भी हुए थे। यह धमाका राष्ट्रपति भवन के नजदीक हुआ था। इन हमलों की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन अल-शहाब ने ली थी।

    सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अक्‍तूबर 2017 में बम धमाके हुए थे जिसमें 276 लोग मारे गए थे जबकि 250 घायल हो गए थे। यह धमाका मंत्रालयों के नजदीक वाले महत्वपूर्ण इलाके में विस्फोटकों से भरे ट्रक के जरिए अंजाम दिया गया था। सोमालियाई सरकार ने तब हमले के लिए आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े संगठन अल-शबाब को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि सोमालिया में आतंकी संगठन अल-शबाब (Al-Shabab) पिछले कई वर्षों से सक्रिय है जो अक्‍सर आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहता है। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप