Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी अपने दुश्मन को नहीं छोड़ता इजरायल, जब टूथपेस्ट से मोसाद ने फलस्तीनी कमांडर को मार डाला

    1976 में हुए एयर फ्रांस के विमान के अपहरण का बदला इजरायल की खुफिया एजेंसी ने दो साल बाद लिया था। अपहरण के मास्टरमाइंड फलस्तीनी कमांडर को मोसाद ने बेहद ही धीमी मौत दी थी। जांच में डॉक्टर यह तक पता नहीं लगा सके कि कमांडर की मौत किस वजह से हुई थी। यह पूरा ऑपरेशन मोसाद की काबिलियत को दर्शाता है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 04 Aug 2024 11:48 PM (IST)
    Hero Image
    फलस्तीनी कमांडर वादी हदाद। ( फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल कभी अपने दुश्मन को न माफ करता है और न ही छोड़ता है। इसका जीता जागता उदाहरण 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में हुआ आतंकी हमला था। इस आंतकी हमले में इजरायल के 11 खिलाड़ियों की हत्या हुई थी। इजरायल ने सात साल तक ऑपरेशन 'रैथ ऑफ गॉड' चलाया और अपने-दुश्मनों को चुन-चुनकर मारा था। मगर आज बात एक ऐसी हत्या की, जिसे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने टूथपेस्ट (मंजन) से अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हानिया की मौत से बौखलाया ईरान, कब लेगा इजरायल से बदला? अमेरिका ने बता दिया

    तीन दशक तक नहीं खुला हत्या का राज

    "अगर कोई तुम्हें मारने आए तो उठो और पहले उसे मार डालो।" यह इजरायल की सेना का आदर्श वाक्य है। 1978 में मोसाद के एजेंटों ने फिलिस्तीन कमांडर वादी हदाद की हत्या टूथपेस्ट (मंजन) के सहारे से की थी। तीन दशक तक तो हदाद की हत्या की वजह का खुलासा तक नहीं हुआ।

    आरोन जे क्लेन की 'स्ट्राइकिंग बैक' में बताया गया है कि वादी हदाद को जहरीली चॉकलेट से मारा गया था। वहीं रोनन बर्गमैन ने 'राइज एंड किल फर्स्ट' में टूथपेस्ट से हत्या का जिक्र है। वादी हदाद पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन का सरगना था।

    विमान अपहरण का मास्टरमाइंड था हदाद

    1976 में एयर फ्रांस के विमान का अपहरण वादी हदाद के निर्देश पर किया गया था। अपहरणकर्ता विमान को लीबिया और इसके बाद युगांडा के एंटेबे हवाई अड्डे लेकर पहुंचे थे। इजरायल ने बंधक अपने नागरिकों को छुड़ाने की खातिर ऑपरेशन थंडरबोल्ट चलाया। यह ऑपरेशन बेहद सफल रहा।

    इजरायल ने सभी नागरिकों को सकुशल बचा लिया था। ऑपरेशन का नेतृत्व इजरायल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाई लेफ्टिनेंट कर्नल योनातन नेतन्याहू ने किया था। ऑपरेशन में योनातन नेतन्याहू को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

    जब इजरायल ने बदला लेने की ठानी

    इजरायल हर हाल में एंटेबे अपहरण का बदला लेना चाहता था। अपहरण का मास्टरमाइंड वादी हदाद उसकी हिट लिस्ट में था। इजरायल को इस बात की आशंका थी कि अगर हमला किया गया तो कहीं हदाद बच न निकले। यही वजह है कि मोसाद ने एक नया तरीका निकाला। मोसाद ने ऑपरेशन की जिम्मेदारी 'एजेंट सैडनेस' को सौंपी। इस एजेंट का हदाद के घर और दफ्तर आना जाना था।

    इजरायल की लैब में बना था खास मंजन

    इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च ने हदाद को साफ करने के लिए एक खास प्रकार का मंजन तैयार किया। इस मंजन को एजेंट सैडनेस तक पहुंचाया गया। 10 जनवरी 1978 की सुबह एजेंट सैडनेस ने हदाद को इजरायल में तैयार मंजन दिया। इस मंजन के इस्तेमाल के बाद हदाद की तबीयत बिगड़ने लगी।

    बाल झड़ने पर हुआ जहर देने का शक

    वादी हदाद ईराक की राजधानी बगदाद में था। 25 पाउंड तक उसका वजन कम हो चुका था। पेट में ऐंठन होती थी और उसे भूख भी नहीं लगती थी। कई बड़े डॉक्टरों ने इलाज किया मगर उसकी सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ा। हदाद के बाल झड़ने पर जहर देने का शक हुआ।

    पूर्वी जर्मनी में ली अंतिम सांस

    बाद में वादी हदाद को पूर्वी जर्मनी के अहमद डौकली अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम जांच के बाद भी बीमारी की वजह का पता नहीं चला। डॉक्टरों को शक था कि उसे चूहे मारने की दावा या थैलियम दिया गया है। मगर 29 मार्च 1978 को प्लेटलेट्स की संख्या में कमी और खून बहने की वजह से वादी हदाद की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें:  जब इजरायल ने 11 खिलाड़ियों की हत्या का चुन-चुनकर लिया था बदला, ओलंपिक आतंकी हमले के बाद मोसाद ने चलाया था खूंखार ऑपरेशन