Video: रामायण-महाभारत का अरबी में किया अनुवाद, कुवैत में इन दो शख्सियतों से मिले पीएम मोदी
PM Modi Kuwait Visit प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को कुवैत की यात्रा पर पहुंचे। 43 सालों में भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है। यहां पर उन्होंने रामायण और महाभारत जैसे भारतीय ग्रंथों का अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले और उसे प्रकाशित करने वाले अब्दुल्ला बैरन और अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से मुलाकात की। इसके अलावा पीएम 101 वर्षीय पूर्व भारतीय आईएफएस अधिकारी से भी मिले।

एजेंसी, कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वे भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और कुवैती नेतृत्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत के रिश्ते को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे। पीएम मोदी, कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं।
कुवैत की उनकी यात्रा 43 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया, 'कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और यह निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता को मजबूत करेगी। मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'
रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक से मिले पीएम
पीएम मोदी ने कुवैत पहुंचकर रामायण और महाभारत जैसे भारतीय ग्रंथों का अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की। पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। श्री मोदी इससे बहुत खुश हैं। ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए।'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met Abdullateef Alnesef, who published Ramayana and Mahabharata in Arabic language and Abdullah Baron, who translated them into Arabic, in Kuwait City
— ANI (@ANI) December 21, 2024
PM Modi also met 101-year-old Ex-IFS officer Mangal Sain Handa.
(Source: DD News) pic.twitter.com/hyvbFKP5g1
पूर्व आईएफएस अधिकारी से भी की मुलाकात
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की। मंगल हांडा पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं, जो अब कुवैत में रहते हैं और लगभग चार दशक पहले सेवानिवृत्त होने से पहले कुवैत, यूनाइटेड किंगडम, इराक, चीन, अर्जेंटीना और कंबोडिया में सेवा दे चुके हैं।
पीएम मोदी ने न केवल हांडा के साथ शुभकामनाएं साझा कीं, बल्कि उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। शुक्रवार को हांडा की पोती श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी के लिए एक संदेश पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कुवैत की अपनी यात्रा के दौरान अपने दादा से मिलने का अनुरोध किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets 101-year-old Ex-IFS officer Mangal Sain Handa in Kuwait City.
— ANI (@ANI) December 21, 2024
PM Modi is on a 2-day visit to Kuwait at the invitation of Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, the Amir of the State of Kuwait. This is the first visit of an Indian… pic.twitter.com/T2qpgJm422
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।