Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'मोहम्मद तुम रात में कैसे सोते हो?', ट्रंप ने मंच से पूछा तो मुस्कुराने लगे सऊदी प्रिंस

    Updated: Wed, 14 May 2025 01:21 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में वैश्विक बिजनेस समिट के दौरान सऊदी के क्राउन प्रिंस से एक ऐसा सवाल कर लिया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच हलचल मच गई। कार्यक्रम के दौरान सऊदी के प्रिंस की जमकर तारीफ करते हुए ट्रंप ने सवाल किया मोहम्मद रात में तुम कैसे सोते हो? ट्रंप और एमबीएस के रिश्ते साझा हितों पर टिके हुए हैं।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी प्रिंस की तारीफ की (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में वैश्विक बिजनेस समिट के दौरान सऊदी के क्राउन प्रिंस से एक ऐसा सवाल कर लिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच हलचल मच गई।

    कार्यक्रम के दौरान सऊदी के प्रिंस की जमकर तारीफ करते हुए ट्रंप ने सवाल किया, "मोहम्मद, रात में तुम कैसे सोते हो?" अमेरिकी राष्ट्रपति ने सऊदी प्रिंस की आलोचनाओं पर काबू पाने और अपने देश को एक शक्तिशाली व्यापारिक केंद्र बनाने के लिए भी प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने जमकर की बिन सलमान की प्रशंसा

    ट्रंप ने कहा, "वे रातभर करवटें बदलते हैं और सोचते रहते हैं कि इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए। असल में जो लोग करवटें नहीं बदलते वो आपको कभी भी मंजिल तक नहीं ले जाएंगे।" ट्रंप की इस प्रशंसा से बिन सलमान को हंसी आ गई और दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

    एमबीएस के नेतृत्व में सऊदी अरब के परिवर्तन के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए ट्रंप ने कहा, "आलोचकों को संदेह था कि यह (सऊदी का उत्थान) संभव है, आपने जो किया है, वह संभव है, लेकिन पिछले आठ वर्षों में सऊदी अरब ने आलोचकों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। मैं बिन सलमान को बहुत पसंद करता हूं।"

    किसके कहने पर सीरिया से हटाया प्रतिबंध?

    अमेरिका और सऊदी अरब के बीच गहरे संबंध के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए ट्रंप ने घोषणा की कि वह एमबीएस और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के अनुरोध पर सीरिया पर प्रतिबंध हटा रहे हैं और कहा, "ओह, मैं क्राउन प्रिंस के लिए क्या नहीं कर सकता।"

    क्या चाहते हैं ट्रंप?

    ट्रंप और एमबीएस के रिश्ते साझा हितों पर टिके हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति प्रमुख आर्थिक जीत और क्षेत्र में पुनर्जीवित अमेरिकी भूमिका की तलाश में हैं। जबकि बिन सलमान सऊदी अरब के आधुनिकीकरण और क्षेत्रीय नेतृत्व का दावा करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी, सैन्य सहायता और एक शक्तिशाली सहयोगी तक पहुंच चाहते हैं।

    शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने 142 बिलियन डॉलर के रक्षा समझौते और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा के क्षेत्र में 600 बिलियन डॉलर के व्यापक सऊदी निवेश पैकेज की घोषणा की।

    कतर के 'लग्जरी गिफ्ट' को खतरा क्यों मान रहे अमेरिकी एक्सपर्ट? ट्रंप को दिए जा रहे विमान में क्या है खास