गाजा में भुखमरी पर ट्रंप ने जताई चिंता, बोले- लोगों को भोजन मुहैया कराएं नेतन्याहू
गाजा को लेकर अमेरिका और इजरायल के बीच असहमति बढ़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा में भुखमरी की समस्या न होने के बयान से असहमति जताई है। ट्रंप ने गाजा में भोजन का पर्याप्त इंतजाम करने की जिम्मेदारी इजरायली प्रधानमंत्री को दी है। सोमवार को इजरायल ने गाजा पर फिर हमले किए।

एपी, टर्नबेरी। गाजा को लेकर अमेरिका और इजरायल की असहमति बढ़ रही है। गाजा में भुखमरी की समस्या न होने के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने असहमति जता दी है।
ट्रंप ने यह असहमति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से वार्ता के दौरान जताई है। इस दौरान स्टार्मर ने गाजा की स्थिति को भयावह बताया।
इजरायल ने गाजा पर फिर किए हमले
ट्रंप ने कहा, वह गाजा में भोजन का पर्याप्त इंतजाम चाहते हैं और यह करने की जिम्मेदारी इजरायली प्रधानमंत्री की है। सोमवार को इजरायल ने गाजा पर फिर हमले किए। इन हमलों में 36 लोग मारे गए।
इजरायल ने रविवार को गाजा के तीन इलाकों में दिन के 10 घंटे सैन्य कार्रवाई स्थगित रखने की घोषणा की थी। इस दौरान यूएई और जार्डन के विमान इन तीन इलाकों में राहत सामग्री गिराएंगे।
जरूरी वस्तुओं का भीषण अभाव झेल रहा गाजा
सोमवार को दो विमानों से 17 टन राहत सामग्री गिराई गई। इजरायल ने यह नहीं बताया है कि यह व्यवस्था कितने दिनों तक चलेगी। जमीन पर अमेरिकी संस्था जीएचएफ के खाद्य सामग्री वितरित करने से और विमानों से राहत सामग्री गिराए जाने से जरूरी वस्तुओं का भीषण अभाव झेल रहे गाजा निवासियों को थोड़ी राहत मिली है।
संयुक्त राष्ट्र ने विमानों से राहत सामग्री गिराए जाने पर सवाल उठाए हैं और यह व्यवस्था ज्यादा लाभदायक न होने की बात कही है। इस बीच रविवार को राहत सामग्री लेकर 180 ट्रक गाजा में प्रविष्ट हुए। ये ट्रक मिस्त्र के रास्ते से गाजा पहुंचे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।