Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में भुखमरी पर ट्रंप ने जताई चिंता, बोले- लोगों को भोजन मुहैया कराएं नेतन्याहू

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:41 AM (IST)

    गाजा को लेकर अमेरिका और इजरायल के बीच असहमति बढ़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा में भुखमरी की समस्या न होने के बयान से असहमति जताई है। ट्रंप ने गाजा में भोजन का पर्याप्त इंतजाम करने की जिम्मेदारी इजरायली प्रधानमंत्री को दी है। सोमवार को इजरायल ने गाजा पर फिर हमले किए।

    Hero Image
    गाजा में भुखमरी की समस्या होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जताई।(फाइल फोटो)

    एपी, टर्नबेरी। गाजा को लेकर अमेरिका और इजरायल की असहमति बढ़ रही है। गाजा में भुखमरी की समस्या न होने के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने असहमति जता दी है।

    ट्रंप ने यह असहमति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से वार्ता के दौरान जताई है। इस दौरान स्टार्मर ने गाजा की स्थिति को भयावह बताया।

    इजरायल ने गाजा पर फिर किए हमले 

    ट्रंप ने कहा, वह गाजा में भोजन का पर्याप्त इंतजाम चाहते हैं और यह करने की जिम्मेदारी इजरायली प्रधानमंत्री की है। सोमवार को इजरायल ने गाजा पर फिर हमले किए। इन हमलों में 36 लोग मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने रविवार को गाजा के तीन इलाकों में दिन के 10 घंटे सैन्य कार्रवाई स्थगित रखने की घोषणा की थी। इस दौरान यूएई और जार्डन के विमान इन तीन इलाकों में राहत सामग्री गिराएंगे।

    जरूरी वस्तुओं का भीषण अभाव झेल रहा गाजा

    सोमवार को दो विमानों से 17 टन राहत सामग्री गिराई गई। इजरायल ने यह नहीं बताया है कि यह व्यवस्था कितने दिनों तक चलेगी। जमीन पर अमेरिकी संस्था जीएचएफ के खाद्य सामग्री वितरित करने से और विमानों से राहत सामग्री गिराए जाने से जरूरी वस्तुओं का भीषण अभाव झेल रहे गाजा निवासियों को थोड़ी राहत मिली है।

    संयुक्त राष्ट्र ने विमानों से राहत सामग्री गिराए जाने पर सवाल उठाए हैं और यह व्यवस्था ज्यादा लाभदायक न होने की बात कही है। इस बीच रविवार को राहत सामग्री लेकर 180 ट्रक गाजा में प्रविष्ट हुए। ये ट्रक मिस्त्र के रास्ते से गाजा पहुंचे हैं। 

    यह भी पढ़ें- इजरायल के ‘टैक्टिकल पॉज़’ के बीच भी जारी हैं हमले, गाजा में राहत पाने के दौरान मुश्किल में फंसे लोग