Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सुधरेंगे अमेरिका-ईरान के रिश्ते? रोम में होगी परमाणु वार्ता; ट्रंप ने हमले की दी थी धमकी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 17 Apr 2025 04:02 PM (IST)

    ईरान का अमेरिका के साथ इस सप्ताह के अंत तक परमाणु वार्ता का अगला दौर रोम में आयोजित किया जाएगा। ओमान शनिवार को रोम में होने वाली वार्ता में फिर से मध्यस्थता करेगा। ओमान के विदेश मंत्री ने पिछले सप्ताहांत मस्कट में हुई पहले दौर की वार्ता में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। इस वार्ता के काफी अहम मायने हैं।

    Hero Image
    अमेरिका ईरान के बीच होगी परमाणु वार्ता (फाइल फोटो)

    एपी, दुबई। ईरान का अमेरिका के साथ इस सप्ताह के अंत तक परमाणु वार्ता का अगला दौर रोम में आयोजित किया जाएगा। ईरान ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। पहले इस बात पर भ्रम था कि वार्ता कहां आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन मुद्दों पर होगी बातचीत?

    यह जानकारी तब सामने आई है जब ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने औपचारिक रूप से अपने एक उप-राष्ट्रपति के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है, जो 2015 के परमाणु समझौते में तेहरान के प्रमुख वार्ताकार थे।

    अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के राफेल मारियानो ग्रासी भी बुधवार को इस्लामिक गणराज्य पहुंचे हैं। उनकी वार्ता में किसी भी प्रस्तावित सौदे के तहत आइएईए निरीक्षकों को क्या पहुंच मिल सकती है, बातचीत में यह शामिल हो सकती है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी धमकी

    ओमान शनिवार को रोम में होने वाली वार्ता में फिर से मध्यस्थता करेगा। ओमान के विदेश मंत्री ने पिछले सप्ताहांत मस्कट में हुई पहले दौर की वार्ता में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

    बता दें, दोनों देशों के बीच चली आ रही दुश्मनी के बीच बातचीत का महत्व और भी बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर समझौता नहीं हुआ तो वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले करेंगे।

    चीन 245% शुल्क पर भड़का, ट्रंप के 'टैरिफ नंबर गेम' का निकाला तोड़; ड्रैगन की शर्त के सामने क्या करेगा अमेरिका?