Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने सीरिया में की एयर स्ट्राइक, अलकायदा का टॉप आतंकी सलाह अल-जबीर ढेर

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:51 AM (IST)

    अमेरिकी सेना ने गुरुवार को सीरिया में तोबड़तोड़ एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मौत हो गई। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हवाई हमला आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई। इससे पहले आईडीएफ ने हमास के सैन्य प्रमुख को मौत के घाट उतार दिया था।

    Hero Image
    अमेरिकी सेना ने आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मौत के घाट उतार दिया।

    रॉयटर्स, दमिश्क। अमेरिकी सेना ने गुरुवार को अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मौत के घाट उतार दिया। सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक हवाई हमले में मोहम्मद सलाह अल-जबीर की मौत हुई।

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हवाई हमला आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई। जाबीर हुरार्स, अल-दीन नामक ग्रुप से जुड़ा था। यह ग्रुप अलकायदा का सहयोगी संगठन है।

    सीरिया में तख्तापलट के बाद चल गई बशर की सत्ता 

    बता दें कि सीरिया में कुछ दिनों पहले तख्तापलट हुआ था। बशर-अल असद की सरकार को विद्रोही गुट तहरीर अल-शाम ने उखाड़ फेंक था। वहीं, अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल अंतराष्ट्रीय मंचों पर अहमद अल-शरा ही सीरिया का नेतृत्व करेंगे। तख्तापलट होने के बाद बशर-अल असद परिवार के साथ सीरिया चले गए। सीरिया में पिछले 53 साल से असद परिवार का कब्जा था। सीरिया में हो रही गतिविधियों पर अमेरिका की पैनी नजर है।

    हमास का सैन्य प्रमुख ढेर 

    वहीं, इजरायल ने फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ को हवाई हमले में मार गिराया। आईडीएफ ने इस घटना की पुष्टि की है।    

    यह भी पढ़ें: इजरायल ने देरी से फलस्तीनी कैदियों को किया रिहा, काफी असमंजस भरी रही स्थिति; भड़क गया हमास