'इजरायल में नरसंहार कर रहा गाजा', UN जांच आयोग ने जारी की रिपोर्ट; नेतन्याहू पर लगे गंभीर आरोप
संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इजरायल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अन्य अधिकारियों के बयान नरसंहार की मंशा के प्रमाण हैं। आयोग की प्रमुख नवी पिल्लै ने कहा कि इजरायली अधिकारियों ने फलस्तीनी समूह को नष्ट करने के इरादे से नरसंहार अभियान चलाया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने कहा है कि इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा है। आयोग ने मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह भी कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अन्य अधिकारियों के बयान नरसंहार की मंशा के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।
नेतन्याहू सहित शीर्ष इजरायली अधिकारियों ने नरसंहार के लिए उकसाया है। रिपोर्ट में इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का भी नाम है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनियल मेरोन ने रिपोर्ट को निंदनीय और फर्जी बताया है।
इजरायल खारिज करता है आरोप
मेरोन ने कहा, जांच आयोग द्वारा प्रकाशित अपमानजनक टिप्पणियों को इजरायल खारिज करता है। मेरोन ने आयोग पर इजरायल के विरुद्ध राजनीतिक एजेंडा रखने का भी आरोप लगाया। जांच आयोग की प्रमुख नवी पिल्लै ने कहा, उच्चतम स्तर पर बैठे इजरायली अधिकारियों ने गाजा में फलस्तीनी समूह को नष्ट करने के इरादे से लगभग दो वर्षों से नरसंहार अभियान चलाया है।
संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग स्वतंत्र है और आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करता। संयुक्त राष्ट्र ने अभी तक 'नरसंहार' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन उस पर ऐसा करने का दबाव बढ़ रहा है।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'Gaza जल रहा है...', गाजा में घुसे इजरायली सैनिक; हमास के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।