Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turkiye Earthquake: भूकंप के तीन हफ्ते बाद तुर्किए में बचाई गई मलबे में फंसे एक डॉगी की जान

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 11:34 PM (IST)

    तुर्किये में पिछले महीने छह फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही मचा दी थी। अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि जहां कई इमारतें देखते ही देखते ढह गईं। वहीं कुछ इमारतों में दरारे पड़ गईं। File Photo

    Hero Image
    भूकंप के तीन हफ्ते बाद तुर्किए में बचाई गई मलबे में फंसे एक डॉगी की जान।

    इस्तांबुल, जेएनएन। तुर्किये में पिछले महीने छह फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही मचा दी थी। अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि जहां कई इमारतें देखते ही देखते ढह गईं। वहीं, कुछ इमारतों में दरारे पड़ गईं। इस बीच तुर्किए में कई दिनों तक बचाव अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाव टीम ने डॉगी की बचाई जान

    इस दौरान, बचाव टीम ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों तक को मौत के मुंह से खींच निकाला। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसको जानने के बाद इंटरनेट मीडिया उपयोगकर्ता बचाव टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, हाल ही में तुर्किए की एजेंसी डीएचए (डेमिरोरेन न्यूज एजेंसी) और एएफपी द्वारा ली गई और जारी की गई एक तस्वीर में बचाव दल द्वारा एक डागी को पानी पिलाया जा रहा है।

    23 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला डॉगी

    बताया जा रहा है कि बचाव दल ने फंसे डॉगी की जान बचाकर, उसको एक नया जीवनदान दिया है। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को बताया कि पिछले महीने 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के 23 दिन बाद बचावकर्मियों ने दक्षिणी तुर्किये में एक ढही हुई इमारत से एक डॉगी को जिंदा निकाला।