Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किये ने इराक में कुर्दों के 22 ठिकाने किए ध्वस्त, सीरिया और इराक में बसे कुर्द लड़ाकों को मिली चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 02:28 AM (IST)

    तुर्किये ने बुधवार को इराक में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इन हमलों में में जान माल की कितनी क्षति हुई इसका पता नहीं चल सका। तुर्किए की राजधानी राजधानी अंकारा में सरकारी इमारतों के पास पीकेके द्वारा बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद ये हवाई हमले हुए।

    Hero Image
    तुर्किये के विदेश मंत्री ने सीरिया और इराक में बसे कुर्द लड़ाकों पर हमले करने की चेतावनी दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    रॉयटर्स, इस्तांबुल। तुर्किये की वायु सेना ने बुधवार को इराक में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के 22 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार शाम सात बजे उत्तरी इराक के मेटिना, हाकुर्क, गारा में हवाई हमले किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किये के विदेश मंत्री ने कुर्द लड़ाकों पर हमले की चेतावनी दी

    इन हमलों में में जान माल की कितनी क्षति हुई इसका पता नहीं चल सका। तुर्किए की राजधानी राजधानी अंकारा में सरकारी इमारतों के पास पीकेके द्वारा बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद ये हवाई हमले हुए। इससे पहले एपी के अनुसार तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने बुधवार को सीरिया और इराक में बसे कुर्द लड़ाकों के ठिकानों पर हमले करने की चेतावनी दी।

    दोनों आत्मघाती हमलावर सीरिया से आए थे: फिदान

    प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने अंकारा में आंतरिक मंत्रालय के बाहर रविवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। विदेश मंत्री फिदान ने कहा कि दोनों आत्मघाती हमलावर सीरिया से आए थे। वहीं उन्हें प्रशिक्षित किया गया था। 

    यह भी पढ़ें: Turkey Suicide Bombing: कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने ली आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी, NATO ने की घटना की निंदा