Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran War: ईरान पर हमला करना है या नहीं, ट्रंप दो सप्ताह में करेंगे निर्णय, असमंजस में फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 07:11 AM (IST)

    ईरान और इजरायल के बीच जंग बढ़ती ही जा रही है। इस बीच व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो सप्ताह के भीतर तय करेंगे कि ईरान के सैन्य एवं परमाणु कार्यक्रम के विरुद्ध इजरायल के अभियान में शामिल होना है या नहीं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ट्रंप वह करेंगे जो अमेरिका के लिए सबसे अच्छा होगा।

    Hero Image
    ईरान पर हमला करना है या नहीं, ट्रंप दो सप्ताह में करेंगे निर्णय (फोटो- रॉयटर)

     एपी, बीर्शेबा। व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो सप्ताह के भीतर तय करेंगे कि ईरान के सैन्य एवं परमाणु कार्यक्रम के विरुद्ध इजरायल के अभियान में शामिल होना है या नहीं।

    व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

    व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप को अभी भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर इजरायल और अमेरिका की मांगों के संबंध में कूटनीति का अवसर दिखाई दे रहा है।

    ईरान के साथ बातचीत होने की संभावना है

    व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के हवाले से संवाददाताओं से कहा, इस तथ्य के आधार पर कि निकट भविष्य में ईरान के साथ बातचीत होने की संभावना है या नहीं, मैं अगले दो सप्ताह के भीतर अपना निर्णय लूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ट्रंप वह करेंगे जो अमेरिका के लिए सबसे अच्छा होगा। वे पहले से ही बहुत मदद कर रहे हैं।

    ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को मारने की कोई योजना नहीं- ट्रंप

    अमेरिकी अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को मारने की इजरायली योजना को वीटो कर दिया है। बाद में ट्रंप ने कहा कि उन्हें मारने की कोई योजना नहीं थी, कम से कम अभी तो नहीं।

    ईरान का इजरायल पर हमला तेज

    ईरान के मिसाइल हमले में बीरशेबा के सारोका अस्पताल को भारी नुकसान और तेल अवीव की कई आवासीय भवनों को क्षति पहुंचने के बाद इजरायल ने ईरानी नेता अली खामेनेई को निशाना बनाने की धमकी दी है। इन हमलों में 240 लोग घायल हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

    बौखलाए पीएम नेतन्याहू ने खामेनेई के खात्मे का संकल्प जताया

    मामूली रूप से घायल लोगों की संख्या इनके अतिरिक्त है। इन हमलों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल पर हमले के लिए खामेनेई को जिम्मेदार बताया और उनके खात्मे तक युद्ध जारी रखने का संकल्प जताया।

    यद्यपि चंद रोज पहले खामेनेई को मारने की इजरायली योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रोक लगाए जाने की बात सामने आई थी। उसके बाद ट्रंप ने कहा था कि ईरानी नेता को अभी मारने की योजना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- ईरान-इजरायल में भीषण जंग तेज, तेल अवीव में अस्पताल पर हमला, 200 घायल