Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के वर्दक में बारूदी सुरंग में विस्फोट, तीन बच्चों की मौत; एक अन्य घायल

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 30 May 2023 10:44 AM (IST)

    खामा प्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में खदान विस्फोट में कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वर्दक प्रांत में अभी भी पिछले युद्धों से खदानें बची हुई हैं।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के वर्दक में बारूदी सुरंग में विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो)

    काबुल, एजेंसी। खामा प्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में खदान विस्फोट में कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वर्दक प्रांत में अभी भी पिछले युद्धों से खदानें बची हुई हैं। एक ही प्रांत में के दो घटनाओं में बच्चों की मौत हो गई और वे घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खामा प्रेस ने तालिबान के नेतृत्व वाले एक प्रांतीय अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि रविवार दोपहर सैयद अबाद जिले में तीन बच्चों को एक खिलौने जैसा विस्फोटक उपकरण मिला और उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

    खामा प्रेस ने खबर दी है कि देहमिरदाद प्रांत में इसी तरह की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई थी।

    इससे पहले अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के दियाक जिले में एक खदान विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था।