Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियाई विद्रोहियों का होम्स शहर पर कब्जा, अब दमिश्क की तरफ बढ़ रहे; खतरे में राष्ट्रपति अल-असद का शासन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:44 AM (IST)

    सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार घोषणा की कि उन्होंने प्रमुख शहर होम्स पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। विद्रोहियों की नजर दमिश्क पर है।विद्रोहियों ने रविवार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर होम्स पर कब्जा करने का दावा करते हुए सीरिया में एक महत्वपूर्ण जीत की घोषणा की है। विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क की तरफ आने से राष्ट्रपति बशर अल-असद का 24 साल का शासन खतरे में पड़ गया है।

    Hero Image
    सीरियाई विद्रोहियों ने प्रमुख शहर होम्स पर पूरा नियंत्रण का दावा किया (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, बेरुत। सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार तड़के घोषणा की कि उन्होंने प्रमुख शहर होम्स पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। वहीं, विद्रोहियों की नजर दमिश्क पर है। विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क की तरफ आने से राष्ट्रपति बशर अल-असद का 24 साल का शासन खतरे में पड़ गया है। रॉयटर के मुताबिक, दो निवासियों का कहना है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के केंद्र में गोलीबारी की तीव्र आवाजें सुनी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के विद्रोहियों ने रविवार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर होम्स पर कब्जा करने का दावा करते हुए सीरिया में एक महत्वपूर्ण जीत की घोषणा की है। समूह ने टेलीग्राम पर यह खबर साझा की, इसके तुरंत बाद उनके नेता, अहमद अल-शरा ने एक वीडियो बयान जारी कर घोषणा की कि हम होम्स शहर की मुक्ति के अंतिम क्षणों में हैं। यह ऐतिहासिक घटना है।

    विद्रोहियों ने मनाया जश्न

    होम्स शहर से सेना के हटने के बाद हजारों होम्स निवासी सड़कों पर उतर आए और नाचते और नारे लगाते रहे "असद चला गया, होम्स आजाद है" और "सीरिया लंबे समय तक जिंदा रहे और बशर अल-असद मुर्दाबाद"। विद्रोहियों ने जश्न में हवा में गोलीबारी की, और युवाओं ने सीरियाई राष्ट्रपति के पोस्टर फाड़ दिए। वहीं, मुख्य विद्रोही नेता, हयात तहरीर अल-शाम कमांडर अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने होम्स पर कब्जे को एक ऐतिहासिक क्षण बताया और लड़ाकों से आग्रह किया कि वे सरेंडर करने वालों को नुकसान न पहुँचाएं।

    होम्स में सरकार के पतन से विद्रोहियों को सीरिया के रणनीतिक गढ़ और एक प्रमुख राजमार्ग चौराहे पर नियंत्रण मिल गया, जिससे दमिश्क उस तटीय क्षेत्र से अलग हो गया जो असद के अलावाइट संप्रदाय का गढ़ है और जहां उनके रूसी सहयोगियों का नौसैनिक अड्डा और हवाई अड्डा है।

    विद्रोहियों ने शहर की जेल से हजारों बंदियों को मुक्त कर दिया

    होम्स का विद्रोहियों के नियंत्रण में जाना 13 साल पुराने संघर्ष में विद्रोही आंदोलन की नाटकीय वापसी का एक शक्तिशाली प्रतीक भी है। वर्षों पहले विद्रोहियों और सेना के बीच भीषण घेराबंदी युद्ध में होम्स को काफी नुकसान हुआ था। उस समय लड़ाई में विद्रोहियों को मार गिराया था।

    विद्रोहियों ने शहर की जेल से हजारों बंदियों को मुक्त कर दिया है। सुरक्षा बल अपने दस्तावेज जलाने के बाद जल्दबाजी में वहां से चले गए। देश पर नियंत्रण की लड़ाई जल्द ही राजधानी की ओर मुड़ने की संभावना है। दमिश्क के कई जिलों के निवासी शनिवार शाम को असद का विरोध करने के लिए निकले।

    सीरियाई विद्रोही कमांडर हसन अब्दुल गनी ने रविवार तड़के एक बयान में कहा कि दमिश्क के आसपास के ग्रामीण इलाकों को पूरी तरह से मुक्त कराने के लिए अभियान जारी है और विद्रोही बल राजधानी की ओर देख रहे हैं।