Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syria Earthquake: भूकंप के मलबे में 30 घंटे तक दबी बच्ची की लोगों ने बचाई जान, त्रासदी में पूरा परिवार खत्म

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 10:52 AM (IST)

    Earthquake in Syria सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। हजारों लोगों की मौत हुई है जबकि कई बच्चे बेघर हो गए हैं। कुछ बच्चों का तो पूरा परिवार ही इस भयानक त्रासदी में खत्म हो गया।

    Hero Image
    Syria Earthquake: भूकंप के मलबे में 36 घंटे तक दबी बच्ची की लोगों ने बचाई जान

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तुर्किए में 17 हजार से ज्यादा तो सीरिया में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। इस दौरान राहत और बचाव कार्य भी जोरों पर है। इसी दौरान सीरिया के जेंडरिस शहर में एक ऐसी बच्ची को बचाया गया है, जो 30 घंटे तक अपनी मरी हुई मां के साथ गर्भनाल से बंधी हुई थी। भूकंप में बच्ची के पिता, भाई और बहन की भी मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की मौत

    बच्ची का नाम आया (Aya) रखा गया है, जिसका अर्थ होता है- चमत्कार। बच्ची को एक घर भी मिल गया है। बच्ची के पिता के चाचा ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह बच्ची को अपने ले जाएगा। बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या 21,000 से अधिक; अभी भी मलबे में फंसे हुए हजारों लोग

    रेस्क्यू का वीडियो वायरल

    भूकंप में सलाह अल-बद्रान का अपना घर नष्ट हो गया है और अब वे अपने परिवार के साथ एक तंबू में रह रहे हैं। उनके रेस्क्यू का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति चार मंजिला इमारत के मलबे से धूल में ढके एक नवजात बच्ची को पकड़कर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, एक दूसरा आदमी कंबल लेकर दौड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि तीसरा आदमी उसे अस्पताल ले जाने के लिए कार ले आने के लिए चिल्ला रहा है।

    डॉक्टर की पत्नी ने बच्ची को पिलाया दूध

    बच्ची को गोद लेने के लिए हजारों लोग आगे आए थे। एक डॉक्टर की पत्नी उसे अपने बच्चे के साथ दूध भी पिलाई। सोमवार को 7.8 तीवता के भूकंप से कई बच्चे अनाथ हुए हैं, जिनमें से आया भी एक है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ का कहना है कि वह ऐसे बच्चों की निगरानी कर रही है, जिनके माता-पिता लापता हैं या भूकंप में मारे गए हैं। बता दें, तुर्किए और सीरिया में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

    ये भी पढ़ें:

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    Fact Check: दक्षिण अफ्रीका में 2017 के सुनामी के वीडियो को तुर्किये का बताकर किया जा रहा शेयर