Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syria Civil War: तख्तापलट के बाद सीरिया में वापस पटरी पर लौट रही जिंदगी, फिर से खुले स्कूल

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 11:45 PM (IST)

    सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता जाने के एक सप्ताह बाद व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। रविवार को सीरियाई छात्र कक्षाओं में लौट आए हैं। सीरियाई ईसाइयों ने नियमित रविवार सेवाओं में भाग लिया। दमिश्क के ईसाई बाब तौमा इलाके की सड़कें रविवार सुबह चर्च से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी थीं लेकिन लोग सावधानी बरत रहे हैं।

    Hero Image
    Syria Civil War: सीरिया में असद की सत्ता जाने के बाद फिर से खुले स्कूल।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    रॉयटर, दमिश्म। सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता जाने के एक सप्ताह बाद व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। नए शासकों द्वारा स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिए जाने के बाद रविवार को सीरियाई छात्र कक्षाओं में लौट आए हैं। सीरियाई ईसाइयों ने नियमित रविवार सेवाओं में भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए इस्लामी शासकों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का आश्वासन दिया है। हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने कहा कि अल्पसंख्यक समूहों की जीवनशैली खतरे में नहीं होगी। असद के पतन से पहले ईसाइयों सहित ऐतिहासिक धार्मिक अल्पसंख्यक समूह स्वतंत्र रूप से पूजा करते थे और कुछ लोग इस्लामवादी सरकार की संभावना से चिंतित रहते थे।

    'हम अभी भी डरे हुए हैं'

    दमिश्क के ईसाई बाब तौमा इलाके की सड़कें रविवार सुबह चर्च से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी थीं, लेकिन लोग सावधानी बरत रहे हैं। स्थानीय ग्रीक मेल्काइट कैथोलिक चर्च में भाग लेने के बाद स्थानीय निवासी महा बारसा ने कहा कि हम अभी भी डरे हुए हैं।

    लंबे समय से असद के गढ़ रहे समुद्र तटीय शहर लताकिया में सेंट जार्ज ग्रीक आर्थोडाक्स कैथेड्रल में एक पैरिश काउंसिल सचिव लीना अºास ने रविवार को कहा कि विश्वास की स्वतंत्रता के मामले में ईसाई असद के शासन में सुरक्षित थे, वे सिर्फ शांति और सद्भाव से रहना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: असद सरकार के पतन के बाद सीरिया से सिमटने लगा हिजबुल्‍लाह! कट गया ये कनेक्शन