Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिलाएं फूलों की तरह होती हैं...' ईरान-इजरायल तनाव के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई के पुराने पोस्ट वायरल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 12:51 PM (IST)

    ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने सरेंडर करने से साफ मना कर दिया है। इसी बीच खामेनेई के कुछ पुराने पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने महिलाओं के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की किताब का भी जिक्र किया है।

    Hero Image

    ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल की लड़ाई के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के कई पुराने पोस्ट सामने आए हैं। इनमें वो महिलाओं से लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयातुल्ला खामेनेई ने अपनी पोस्ट में बताया कि वो बचपन में काफी शरारती और खेलकूद करने वाले शख्स थे। खमेनेई की इन पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।

    महिलाओं पर क्या बोले खामेनेई?

    महिलाओं पर अपने विचार रखते हुए खामेनेई ने पोस्ट शेयर किया था, "महिलाओं की जरूरतों और इच्छाओं का ख्याल रखना पुरुषों की जिम्मेदारी है। इसे वो नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।"

    अयातुल्ला खामेनेई ने अपनी पोस्ट में लिखा-

    महिलाएं, पुरुषों से ज्यादा मजबूत होती हैं। महिलाएं चाहें तो पुरुषों को पूरी तरह प्रभावित करने के साथ-साथ उन्हें नियंत्रण में भी रख सकती हैं। महिलाएं फूल की तरह होती हैं। कोई इंसान इतना कैसे गिर सकता है कि वो इन फूलों के साथ हिंसा करे और कभी उनकी सराहना न करे?

    गुलामी के खिलाफ थे खामेनेई

    अयातुल्ला खामेनेई ने अपनी पुरानी पोस्ट में गुलामी के खिलाफ आवाज उठाई है। इसी के साथ उन्होंने #BlackLivesMatter का भी समर्थन किया है। 2013 में अपनी बचपन की बातें साझा करते हुए खामेनेई ने एक्स पर लिखा था कि वो स्कूल में काफी शरारती थे।

    भारत के इतिहास पर क्या बोले?

    खामेनेई ने भारत का जिक्र करते हुए कहा था, "भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब 'विश्व के इतिहास की झलक' पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि अंग्रेजों की गुलामी से पहले भारत विकसित देश हुआ करता था।"