'महिलाएं फूलों की तरह होती हैं...' ईरान-इजरायल तनाव के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई के पुराने पोस्ट वायरल
ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने सरेंडर करने से साफ मना कर दिया है। इसी बीच खामेनेई के कुछ पुराने पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने महिलाओं के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की किताब का भी जिक्र किया है।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल की लड़ाई के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के कई पुराने पोस्ट सामने आए हैं। इनमें वो महिलाओं से लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।
अयातुल्ला खामेनेई ने अपनी पोस्ट में बताया कि वो बचपन में काफी शरारती और खेलकूद करने वाले शख्स थे। खमेनेई की इन पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।
महिलाओं पर क्या बोले खामेनेई?
महिलाओं पर अपने विचार रखते हुए खामेनेई ने पोस्ट शेयर किया था, "महिलाओं की जरूरतों और इच्छाओं का ख्याल रखना पुरुषों की जिम्मेदारी है। इसे वो नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।"
अयातुल्ला खामेनेई ने अपनी पोस्ट में लिखा-
महिलाएं, पुरुषों से ज्यादा मजबूत होती हैं। महिलाएं चाहें तो पुरुषों को पूरी तरह प्रभावित करने के साथ-साथ उन्हें नियंत्रण में भी रख सकती हैं। महिलाएं फूल की तरह होती हैं। कोई इंसान इतना कैसे गिर सकता है कि वो इन फूलों के साथ हिंसा करे और कभी उनकी सराहना न करे?
Man has a responsibility to understand #woman’s needs and feelings and must not be neglectful toward her #emotional state
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) September 15, 2013
Women are stronger than men. Women can completely control and influence men with their wisdom and delicacy. May 11, 2013
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) March 7, 2018
Woman is a flower.How evil of a man to treat a flower w/ violence and w/out appreciation.18/9/2000 #ViolenceAgainstWomen
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) November 25, 2013
गुलामी के खिलाफ थे खामेनेई
अयातुल्ला खामेनेई ने अपनी पुरानी पोस्ट में गुलामी के खिलाफ आवाज उठाई है। इसी के साथ उन्होंने #BlackLivesMatter का भी समर्थन किया है। 2013 में अपनी बचपन की बातें साझा करते हुए खामेनेई ने एक्स पर लिखा था कि वो स्कूल में काफी शरारती थे।
I went 2school w/a cloak since1st days;it was uncomfortable 2wear it in front f other kids,but I tried 2make up 4it by being naughty&playful
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) September 24, 2013
भारत के इतिहास पर क्या बोले?
खामेनेई ने भारत का जिक्र करते हुए कहा था, "भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब 'विश्व के इतिहास की झलक' पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि अंग्रेजों की गुलामी से पहले भारत विकसित देश हुआ करता था।"
Before studying "Glimpses of World History" by Mr. #Nehru I didn't know #India before colonization had undergone so many important #advances
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) August 6, 2013
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।