'रक्षा सहयोग समझौते के करीब कतर और अमेरिका', रूबियो ने इराजयल पर दिया बड़ा बयान
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मंगलवार को कहा कि कतर और अमेरिका रक्षा सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं। पिछले सप्ताह कतर में हमास के नेताओं पर इजरायल के हमले के बाद रूबियो कतर पहुंचे हैं। वहीं कतर अमेरिका का करीबी सहयोगी है और पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा यहीं स्थित है।

रॉयटर, तेल अवीव। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मंगलवार को कहा कि कतर और अमेरिका रक्षा सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं। पिछले सप्ताह कतर में हमास के नेताओं पर इजरायल के हमले के बाद रूबियो कतर पहुंचे हैं।
कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डा
कतर अमेरिका का करीबी सहयोगी है और पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा यहीं स्थित है। लगभग दो साल पहले गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से कतर मिस्त्र के साथ मिलकर युद्धविराम वार्ता की मेजबानी और मध्यस्थता कर रहा है।
तेल अवीव से दोहा जाते समय रूबियो ने कतर से गाजा युद्ध विराम के लिए इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थ की अपनी भूमिका जारी रखने का आह्वान किया।
कतर के साथ हमारी घनिष्ठ साझेदारी- रूबियो
रूबियो ने बिना विस्तार से बताए कहा, कतर के साथ हमारी घनिष्ठ साझेदारी है। हम रक्षा सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं। इस बीच कतर ने इजरायली हमले को ''कायरतापूर्ण और विश्वासघाती'' बताया, लेकिन कहा कि इससे वह मिस्त्र और अमेरिका के साथ मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका से पीछे नहीं हटेगा।
कतर पर हमले से पहले नेतन्याहू ने सूचित नहीं किया : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें पिछले सप्ताह कतर पर हमले के बारे में पहले से सूचित नहीं किया था। ट्रंप ने यह बयान एक्सियोस की रिपोर्ट के बाद दिया है जिसमें कहा गया है कि नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को हमले के बारे में समय से कुछ पहले ही सूचित कर दिया था।
सोमवार को जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या नेतन्याहू ने उनसे सीधे बात करके उन्हें आगाह किया था कि इजरायल कतर में हमास नेताओं पर हमला करेगा, तो ट्रंप ने कहा, ''नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इजरायल को लेकर कही ये बात
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि उसे मिसाइल छोड़े जाने के बाद ही इसकी सूचना दी गई, जिससे ट्रंप को हमले का विरोध करने का कोई मौका नहीं मिला। इजरायल ने मंगलवार को कतर में हवाई हमला करके हमास के नेताओं की हत्या का प्रयास किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।