Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हमेशा प्रयास किए, विदेश सचिव विनय क्वात्रा का बयान

    By Siddharth ChaurasiyaEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 12:27 PM (IST)

    क्वात्रा ने कहा भारतीय नागरिक चाहे वे कहीं भी हों उन्हें हर संभव और उचित मदद दी जानी चाहिए... ये प्रधानमंत्री के निर्देश हैं। विदेश सचिव ने कहा उन्होंने (प्रधानमंत्री) अन्य देशों के नेताओं से बात करने की पहल की है और उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि भारतीय नागरिक जहां भी हों सुरक्षित रहें और जरूरत पड़ने पर उन्हें भारत वापस लाया जाए।

    Hero Image
    विनय क्वात्रा ने कहा, "भारतीय नागरिक, चाहे वे कहीं भी हों, उन्हें हर संभव और उचित मदद दी जानी चाहिए।"

    पीटीआई, अबू धाबी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश में मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हमेशा प्रयास किए हैं और अन्य देशों के नेताओं से बात की है। क्वात्रा ने कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की रिहाई से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब भी भारतीय समुदाय को समस्याओं का सामना करना पड़ा है, तो प्रधानमंत्री, उनके नेतृत्व और उनकी व्यक्तिगत कोशिशों ने यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें भारत वापस लाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कतर ने सोमवार को भारतीय नौसेना के उन पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी और जिनकी सजा को अलग-अलग अवधि की जेल की सजा में बदल दिया गया था। क्वात्रा ने प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह भारतीय समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा अपनाए जाने वाले संवेदनशील नजरिए का प्रत्यक्ष प्रमाण है।’’

    यह भी पढ़ें: निवेश, बिजली व्यापार और डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म... भारत और UAE के बीच 10 समझौतों हुए पर हस्ताक्षर

    विदेश सचिव ने कहा कि पिछले 10 साल में जब भी भारतीय नागरिकों के सामने कोई समस्या आई है, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए न केवल विदेश मंत्रालय, बल्कि ‘‘पूरी सरकार’’ को शामिल करने का दृष्टिकोण अपनाया गया है। क्वात्रा ने कहा, ‘‘भारतीय नागरिक, चाहे वे कहीं भी हों, उन्हें हर संभव और उचित मदद दी जानी चाहिए… ये प्रधानमंत्री के निर्देश हैं।’’

    विदेश सचिव ने कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) अन्य देशों के नेताओं से बात करने की पहल की है और उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि भारतीय नागरिक जहां भी हों, वे सुरक्षित रहें और जरूरत पड़ने पर उन्हें भारत वापस लाया जाए।’’

    यह भी पढ़ें: 'भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध मजबूत', सेना प्रमुख जनरल पांडे के US दौरे को लेकर पेंटागन का बयान