Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चार घंटे का रास्ता, लेकिन प्रधानमंत्री को कुवैत आने में 4 दशक लग गए', 'Hala Modi' कार्यक्रम में बोले पीएम

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 21 Dec 2024 07:54 PM (IST)

    PM Modi Kuwait visit पीएम नरेंद्र मोदी ने कुवैत में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सामुदायिक कार्यक्रम हला मोदी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं एक भारतीय पीएम को कुवैत की यात्रा करने में चार दशक लग गए।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने 'हला मोदी'को संबोधित किया।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, कुवैत सिटी। PM Modi In Kuwait। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दौरे पर हैं। शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर पीएम मोदी वहां पहुंचे हैं। 43 वर्षों  में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुवैत पहुंचने के बाद उन्होंने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा। शनिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सामुदायिक कार्यक्रम 'हला मोदी' को संबोधित किया। पीएम का दो दिवसीय कुवैत दौरा है।

    यहां 'छोटा भारत' इकट्ठा हो गया है: पीएम मोदी

    कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं, एक भारतीय पीएम को कुवैत की यात्रा करने में चार दशक लग गए। आप सभी भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां एक 'छोटा भारत' इकट्ठा हो गया है।"

    पीएम मोदी ने कहा, "उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण के लोग, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, यहां हैं, 'लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय।"

    'यहां मुझे एक अलग ही अपनेपन का एहसास हो रहा'

    उन्होंने आगे कहा,"मैं अभी ढाई घंटे पहले ही कुवैत पहुंचा हूं, जब से मैंने यहां कदम रखा है, मुझे एक अलग ही अपनेपन का एहसास हो रहा है, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस हो रही है आप सभी भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लगता है जैसे एक छोटा हिंदुस्तान मेरे सामने आ गया है।

    रामायण-महाभारत का अरबी में किया गया अनुवाद

    कुवैत पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामाणय और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और इन्हें प्रकाशित करने वाले प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की। प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।

    पीएम मोदी ने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लगे हैं। अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कहा किदोनों ग्रंथ से हमें भारतीय संस्कृति को समझने में मदद मिली है।