Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Ajay: छठी फ्लाइट पहुंची इजरायल से दिल्ली, 143 लोग पहुंचे भारत; दो नेपाली नागरिक शामिल

    हमास आतंकियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को ऑपरेशन अजेय शुरू किया गया था। अब तक ऑपरेशन अजेय के तहत 1300 से अधिक लोग भारत वापस लौट चुके हैं।

    By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 23 Oct 2023 06:45 AM (IST)
    Hero Image
    143 लोग इजरायल से दिल्ली पहुंचे

    पीटीआई, तेल अवीव। इजरायल-हमास संघर्ष के बीच 'ऑपरेशन अजेय' के तहत नेपाल के दो नागरिकों समेत 143 लोग विशेष विमान से रविवार को भारत वापस लौट आए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन अजेय' की छठी उड़ान नई दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी। हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया।

    इससे पहले नेपाल के 18 नागरिकों सहित 286 भारतीयों को लेकर पांचवीं उड़ान मंगलवार देर रात नई दिल्ली पहुंची थी।

    सात अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को 'ऑपरेशन अजेय' शुरू किया गया था। अब तक 'ऑपरेशन अजेय' के तहत 1300 से अधिक लोग भारत वापस लौट चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में हर तरफ पड़ी है लाश ही लाश... इजरायली सेना इन पांच करण से नहीं कर रही जमीनी हमला

    इजरायल में मारे गए चार नेपाली छात्रों के शव काठमांडू पहुंचे

    इजरायल में मारे गए चार नेपाली छात्रों के शवों को काठमांडू लाया गया है। हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई थी। छह शवों की पहचान नहीं हुई है।