'फिर से परमाणु कार्यक्रम चलाया तो करेंगे भयंकर हमला', नेतन्याहू ने ईरान को दी चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ युद्ध विराम पर सहमति जताने के बाद मंगलवार को ऐतिहासिक जीत की घोषणा की और जोर देकर कहा कि उनके देश का कट्टर दुश्मन कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा।
ईरान ने फिर से परमाणु कार्यक्रम चलाया तो करेंगे तीव्र हमला- इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (फोटो- रॉयटर)
एएफपी, यरुशलम। इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन के युद्ध के बाद मंगलवार तड़के उसके विराम की घोषणा हो गई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ युद्ध विराम पर सहमति जताने के बाद मंगलवार को ऐतिहासिक जीत की घोषणा की और जोर देकर कहा कि उनके देश का कट्टर दुश्मन कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा।
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नेतन्याहू की यह टिप्पणी ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन द्वारा यह कहे जाने के बाद आई कि उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत पर लौटने को तैयार है। हालांकि, पेजेशकियन ने जोर देकर कहा कि ईरान परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए अपने वैध अधिकारों का दावा करना जारी रखेगा।
नेतन्याहू ने ईरान को दी खुली धमकी
पेजेशकियन के बयान के बाद नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के हाथ कभी भी परमाणु हथियार नहीं लगने देंगे। हमने ईरान की परमाणु परियोजना को विफल कर दिया है। और अगर ईरान में कोई भी इसे फिर से बनाने की कोशिश करता है, तो हम किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए उसी दृढ़ संकल्प और उसी तीव्रता के साथ काम करेंगे।
कतर के अमीर ने ईरान को संघर्ष विराम के लिए मनाया
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष पर विराम लगाने में कतर की अहम भूमिका सामने आ रही है। इस खाड़ी देश ने ईरान को संघर्ष विराम के लिए मनाया, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की।
इजरायल ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया
ट्रंप ने पहले इजरायल को संघर्ष विराम के लिए राजी किया और फिर कतर के अमीर को ईरान को मनाने के लिए कहा। समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने संघर्ष विराम के लिए ईरान को राजी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ट्रंप ने कतर के अमीर को फोन कर यह सूचना दी कि इजरायल ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और दोहा से तेहरान को मनाने में मदद करने का अनुरोध किया। इसके बाद कतर के प्रधानमंत्री ने ईरानी अधिकारियों से बातचीत की।
कतर के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष विराम क्षेत्रीय टकराव का समाधान निकालने के उद्देश्य से वार्ता और कूटनीति की दिशा में एक सार्थक कदम है। जबकि कतर के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले से ईरान के साथ संबंधों में तनाव आ गया, लेकिन उम्मीद है कि दोनों देशों के आपसी संबंध सामान्य हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि संघर्ष विराम जारी रहेगा और हम अमेरिका और ईरान दोनों से आग्रह करते हैं कि वे बातचीत की टेबल पर लौट आएं।''
तेहरान ने कतर में एक सैन्य बेस को निशाना बनाया
उन्होंने यह भी बताया कि ईरानी राष्ट्रपति ने कतर के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ फोन पर बातचीत में खेद व्यक्त किया कि अमेरिका के हवाई हमले के जवाब में तेहरान ने कतर में एक सैन्य बेस को निशाना बनाया।
ईरान ने कतर में किया था हमला
ईरान ने सोमवार को कतर में अल उदैद एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया था। हालांकि तेहरान की तरफ से हमले की पहले ही सूचना दिए जाने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।