Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप को मारना चाहता है ईरान', नेतन्याहू का सनसनीखेज आरोप; कहा- ईरानी सत्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति सबसे बड़े दुश्मन

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की इच्छा के चलते ऐसा करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने ईरान की मंशा को भांपते हुए परमाणु समझौता तोड़ा था।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:50 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायली पीएम नेतन्याहू का सनसनीखेज आरोप (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईरान ऐसा परमाणु हथियार बनाने की अपनी प्रबल इच्छा के चलते करना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतन्याहू का दावा

    नेतन्याहू ने यह बात फॉक्स न्यूज से इंटरव्यू में कही है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की सत्ता के लिए ट्रंप सबसे बड़े दुश्मन हैं, इसलिए वह उनकी हत्या करवाना चाहती है।

    इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप शानदार नेता हैं। वह कमजोर स्थिति के लिए कभी समझौता नहीं करते हैं। ईरान जिस रास्ते पर है और जिस स्तर तक यूरेनियम का शोधन कर रहा है, उसका एकमात्र लक्ष्य परमाणु बम बनाना है। इस कार्य के लिए उसने अरबों डालर खर्च किए हैं।"

    'इजरायली वायुसेना ने ईरान के आकाश पर कब्जा किया'

    उन्होंने कहा, "ट्रंप ने ईरान की इस मंशा को पहले ही भांप लिया था और उसे रोकने के लिए उन्होंने प्रयास किए। इन्हीं प्रयासों के तहत ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर 2018 में ईरान के साथ अमेरिका का परमाणु समझौता तोड़ा और उस पर प्रतिबंध लगाए थे। अब ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने का कार्य इजरायल कर रहा है।"

    नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना ईरान की परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल की चुनौतियों को खत्म करने का कार्य कर रही है। इजरायली वायुसेना ने ईरान के आकाश पर कब्जा कर लिया और वहां पर बिना रुके हमले कर रही है।