Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hezbollah New Chief: कौन है नईम कासिम? कितना खतरनाक है हिजबुल्लाह का नया चीफ

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:22 PM (IST)

    हिजबुल्लाह ने बयान जारी करते हुए बताया कि शूरा काउंसिल ने सहमति से नईम कासिम का चुनाव किया है। नईम को 1991 में संगठन का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। हिजबुल्लाह ने बताया कि संगठन के प्रति कासिम का समर्पण और ललक देखकर उन्हें चीफ नियुक्त किया गया है। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम को हिजबुल्लाह का नंबर टू नेता बताया जाता था।

    Hero Image
    Naim Qassem: हिजबुल्लाह का नया चीफ का एलान हुआ है।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, बेरुत। हिजबुल्लाह ने अपने संगठन का नया उत्तराधिकारी चुन लिया है। हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद नईम कासिम (Naim Qassem) को संगठन का नया चीफ नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले हिजबुल्लाह (Hezbollah) का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन का 'नेता नंबर-टू' माना जाता था कासिम 

    हिजबुल्लाह ने बयान जारी करते हुए बताया कि शूरा काउंसिल ने सहमति से कासिम का चुनाव है। नईम को 1991 में संगठन का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। हिजबुल्लाह ने बताया कि संगठन के प्रति कासिम का समर्पण और ललक देखकर उन्हें चीफ नियुक्त किया गया है। हमस नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम को हिजबुल्लाह का नंबर टू नेता बताया जाता था।

    नसरल्लाह की नीतियों पर चल रहा हिजबुल्लाह 

    कासिम लंबे समय से नसरल्लाह का सहायक था। उसकी मौत के बाद से वह संगठन के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा था। भले ही नईम कासिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ नियुक्त किया गया है, लेकिन संगठन ने संकल्प लिया है कि जब तक इजरायल के खिलाफ जीत हासिल नहीं हो जाती तब तक हिजबुल्लाह नसरल्लाह की नीतियों पर चलता रहेगा।

    दक्षिणी लेबनान में सैन्य कार्रवाई कर रही इजरायली सेना 

    23 सितंबर से ही इजरायली सेना लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। दक्षीणी लेबनान की सीमा में दाखिल होकर इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रही है। हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना लगातार बमबारी कर रही है।

    इजरायल ने नसरल्लाह को दक्षिणी लेबनान में किया था ढेर

    बता दें कि 27 सितंबर को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। जब हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह की कमान संभाल रहे थे तो कासिम संगठन के मुख्य प्रवक्ताओं में से एक थे।

    खबर अपडेट की जा रही है।