सीरिया की राजधानी दमिश्क में चर्च पर हुआ बड़ा आत्मघाती हमला, आतंकी ने विस्फोट जैकेट से खुद को उड़ाया; 15 की मौत
सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वैला स्थित मार एलियास चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए और 13 घायल हो गए। यह हमला सीरिया शासन के सबसे सुरक्षित इलाके में हुआ। सरकारी मीडिया ने इसे कायर्तापूर्ण आतंकी हमला बताया है, और गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है कि इसे ISIS से जुड़े आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था।
सीरिया में एक चर्च पर बड़ा आत्मघाती हमला (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जिस जगह हमला हुआ है, उसे सीरिया शासन का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। सरकारी मीडिया ने इसे कायर्तापूर्ण आतंकी हमला बताया है। हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कहां हुआ हमला?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वैला में स्थित मार एलियास चर्च में आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। सीरिया सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, हमलावर ने चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया।
सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि ड्वैला के चर्च में हुए आत्मघाती हमले को आतंती संगठन ISIS से जुड़े आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है। मंत्रालय के मुताबिक, हमलावर पहले चर्च में घुसा और फिर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और फिर खुद को उड़ा लिया।
सीरिया के मंत्री का बयान
सीरिया के सूचना मंत्री डॉ. हमजा अल-मुस्तफा ने इस आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हम ड्वैला में स्थित चर्च पर हुए इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
उन्होंने कहा, "यह कायराना कृत्य हमारी नागरिक एता और भाईचारे के मूल्यों के खिलाफ है। सीरियाई समाज राष्ट्रीय एकता और नागरिक शांति में विश्वास करता है और सभी समुदायों के बीच भाईचारे को मजबूत करने की आवश्यकता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।