Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jerusalem Clashes: इजरायली पुलिस से हिंसक झड़प में 31 फलस्तीनी घायल

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 03:29 PM (IST)

    पिछले एक हफ्ते से फलस्तीनियों और इजरायली पुलिस के बीच नियमित रूप से हिंसक झड़पें हो रही हैं। इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के कब्जे वाले गाटा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में तीन राकेट दागे गए हैं। फलस्तीनी इसे उकसावे की कार्रवाई मान रहे हैं।

    Hero Image
    इजरायली पुलिस के मुताबिक फलस्तीनी पत्थरबाजों ने हाथों में हमास के झंडे लिए हुए थे

    यरुशलम, एपी। यहूदियों और मुसलमानों दोनों के लिए ही संवेदनशील यरुशलम के एक धर्मस्थल के बाहरी गेट पर तैनात इजरायली पुलिस कर्मियों पर फलस्तीनी युवाओं ने शुक्रवार को फिर पत्थरबाजी की। इसके जवाब में दंगारोधी इजरायली पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इससे पत्थरबाजी कर रहे 31 से अधिक फलस्तीनी घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस धर्मस्थल पर एक हफ्ते बाद फिर से हिंसा तब हुई है जब सुरक्षा कारणों से इजरायली श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी है। फलस्तीनी इसे उकसावे की कार्रवाई मान रहे हैं। इजरायली पुलिस का कहना है कि यहूदियों के पूजास्थल 'पश्चिमी दीवार' पर सैकड़ों फलस्तीनियों ने शुक्रवार की सुबह पत्थर और पटाखे फेंकने शुरू कर दिए।

    पिछले एक हफ्ते से फलस्तीनियों और इजरायली पुलिस के बीच नियमित रूप से हिंसक झड़पें हो रही हैं। इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के कब्जे वाले गाटा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में तीन राकेट दागे गए हैं।

    इजरायली पुलिस के मुताबिक फलस्तीनी पत्थरबाजों ने हाथों में हमास के झंडे लिए हुए थे। पिछले साल इसी मौके पर यरुशलम को लेकर इजरायल और हमास के बीच 11 दिनों तक भीषण युद्ध हुआ था। इसमें इजरायल की जीत हुई थी और फलस्तीनियों को समझौता करना पड़ा था।