Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसा की चेतावनी के बावजूद इजराइल के दक्षिणपंथी मंत्री ने किया अल-अक्सा मस्जिद का दौरा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 02:49 PM (IST)

    Al Aqsa mosque इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री व दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन-गवीर ने हिंसा की चेतावनी के बावजूद मंगलवार को येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद का दौरा किया। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में बेन-गवीर को भारी सुरक्षा के बीच मस्जिद का दौरा करते हुए देखा जा रहा है।

    Hero Image
    हिंसा की चेतावनी के बावजूद इजराइल के दक्षिणपंथी मंत्री ने किया अल-अक्सा मस्जिद का दौरा

    येरूशलम, एजेंसी। Al Aqsa mosque: इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री व दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन-गवीर ने हिंसा की चेतावनी के बावजूद मंगलवार को येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद का दौरा किया। इस पर फिलिस्तीन ने कड़ी निंदा की है। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में बेन-गवीर को भारी सुरक्षा के बीच मस्जिद का दौरा करते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र जगह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसा को मिलेगा बढ़ावा

    इजराइल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री येर लापिड ने चेतावनी दी थी कि बेन-गवीर की ऐसी यात्रा से हिंसा भड़क जाएगी। इस जगह पर मुस्लिम समुदाय को केवल नमाज की अनुमति है और इस बात का कोई संकेत नहीं था कि बेन-गवीर ने अपनी यात्रा के दौरान प्रार्थना की थी।

    वहीं, फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने मंत्री बेन-गवीर को चरमपंथी करार देते हुए कहा कि वह अल-अक्सा मस्जिद पर हमले की कड़ी निंदा करता है और ऐसे दौरे से समझता है कि हिंसा भड़केगी व दंगे को उकसावा मिलेगा।

    अमेरिका नहीं करेगा दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास? किम जोंग तो नहीं है मुख्य कारण

    पिछले सप्ताह दिलाई गई थी मंत्री पद की शपथ

    बेन-गवीर को पिछले सप्ताह बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी, जिसमें दक्षिणपंथी और धार्मिक दल शामिल हैं।

    फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को, इजराइली सैनिकों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में संघर्ष के दौरान उसके एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, इजराइली सेना की तरफ से इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

    Imran Khan: 'हां में Play Boy था', पाक पूर्व पीएम ने जनरल बाजवा को एक पार्टी में क्यों कहीं थी ये बात?

    प्रिंस हैरी ने कहा, ''हम एक परिवार चाहते हैं, न कि एक संस्था''; 10 जनवरी को रिलीज होगी आत्मकथा